परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री योगींद्र सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से रतलाम में निर्मित नूतन तीर्थ शीतल धाम का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक समारोह दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी 24 तक रतलाम में परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होगा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…
इंदौर। परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री योगींद्र सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से रतलाम में निर्मित नूतन तीर्थ शीतल धाम का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक समारोह दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी 24 तक रतलाम में परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होगा। इंदौर में प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी के संबंध में रविवार 5 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे एमजी रोड स्थित प्रीतम लाल दुआ सभागृह में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। शीतल धाम तीर्थ की अधिष्ठात्री सविता दीदी, महामंत्री डॉ अनुपम जैन एवं कलश आवंटन समिति के अध्यक्ष हंसमुख गांधी इंदौर ने बताया कि बैठक में अतिथि के रूप में कमल ठोलिया चेन्नई, नरेंद्र रारा गुवाहाटी,अशोक गोधा, बड़नगर
एवं अशोक सेठी बेंगलुरु उपस्थित रहेंगे।
Add Comment