रविवार को 136 वें रविवार पर अभिषेक करने का सौभाग्य बाहुबली अभिषेक मंडल को श्री दिगंबर जैन आदिनाथ चैत्यालय अनूप भवन पलासिया में प्राप्त हुआ। गोशाला के लिए 5100 रुपए की राशि समाज श्रेष्ठी अमित कासलीवाल परिवार की ओर से प्राप्त हुई। उनके पुण्य की अनुमोदना की गई।
इंदौर। रविवार को चैत्र शुक्ल रामनवमी थी। इस दिन 136 वें रविवार पर अभिषेक करने का सौभाग्य बाहुबली अभिषेक मंडल को श्री दिगंबर जैन आदिनाथ चैत्यालय अनूप भवन पलासिया में प्राप्त हुआ। गोशाला के लिए 5100 रुपए की राशि समाज श्रेष्ठी अमित कासलीवाल परिवार की ओर से प्राप्त हुई। हम सभी आपके पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना करते हैं। रविवार को स्वल्पाहार कासलीवाल परिवार की ओर से रहा। बाहुबली अभिषेक मंडल के सभी सदस्यों का कासलीवाल परिवार की ओर से बहुमान किया गया और सभी मंडल परिवार के सदस्यों ने उनका आभार माना। गु्रप के सदस्यों ने बताया कि सितंबर 2022 में बाहुबली अभिषेक मंडल की शुरुआत हुई थी। पर्युषण महापर्व पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर शीतल नगर, उत्कर्ष विहार, साकेत नगर इंदौर मंे 5-7 श्रावक ही सामूहिक रूप से रविवार को अभिषेक करते थे लेकिन, आज 135 मेंबर हमारे ग्रुप से जुड़े हैं और इंदौर और आसपास के करीब 106 अलग-अलग जिनालयों में हम अभिषेक पूजन कर चुके हैं। साथ ही दयोदय ट्रस्ट रेवती रेंज गोशाला के लिए दो गाड़ी हरी घास गायों का चारा निरंतर ग्रुप के सदस्यों के माध्यम से दान स्वरूप भेजा जा रहा है।
अधिक से अधिक लोग जुडें और धर्म प्रभावना हो
बाहुबली अभिषेक मंडल से राजीव जैन सोरया ने बताया कि हमारे ग्रुप में कोई भी पदाधिकारी नहीं हैं हम पांच सात लोग ही मिलकर को-ऑर्डिनेट करते हैं। वे हैं अमित सेठी, राजीव जैन सोरया, विनीत जैन, मयंक जैन, नरेंद्र जैन, गौरव जैन प्रियांशु जैन (सांसद प्रतिनिधि)। हमारे ग्रुप का सभी सदस्यों का एक ही उद्देश्य है अधिक से अधिक लोग ग्रुप से जुड़ें और धर्म की प्रभावना हो। धार्मिक क्रियाओं को सीखें। हमारे ग्रुप बाहुबली अभिषेक मंडल से जुड़ने के लिए कोई राशि और कोई फीस नहीं है।
Add Comment