समाचार

सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में किशनगढ़ से आए 400 श्रद्धालु : भक्तों ने अभिषेक पूजन और बड़े बाबा महामंडल विधान किया 


कुंडलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस पर मदनगंज किशनगढ़ (राज.) से 400 से अधिक यात्री कुंडलपुर आए। छहघरिया सीढ़ियों से चढ़कर पहाड़ी पर स्थित सभी जिन मंदिरों की भक्ति पूर्वक वंदना की। कुंडलपुर से पढ़िए राजीव सिंघई, जयकुमार जलज की यह खबर…


कुंडलपुर (दमोह)। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस के पावन अवसर पर मदनगंज किशनगढ़ (राज.) से 400 से अधिक यात्रियों के समूह ने कुंडलपुर आकर छहघरिया की सीढ़ियों से चढ़कर पहाड़ी पर स्थित सभी जिन मंदिरों की भक्ति पूर्वक वंदना की। सांयकाल भजन संध्या में सम्मिलित होकर सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार जैन भोपाल एवं आस्था जैन टीकमगढ़ ने की। सुमधुर भजन गीतों की प्रस्तुति पर झूम-नाच कर भरपूर आनंद उठाया।

बड़े बाबा महामंडल विधान किया

रविवार को सुबह बड़े बाबा मंदिर पहुंचकर भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़ेबाबा का अभिषेक, रिद्धि कलश, शांतिधारा में भाग लिया। बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक कर अपने को धन्य माना। इस अवसर पर प्रथम अभिषेक, रिद्धि कलश शांतिधारा,पार्श्व शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रेष्ठी विमल कुमार महेंद्रकुमार समर्थ पाटनी परिवार मदनगंज किशनगढ़ ,पियूष प्रभात दिव्य विनय हेमंत सांवला इंदौर,महेंद्र मयूर माहिर पाटनी मदनगंज किशनगढ़, राजकुमार, पवन पंकज बड़जात्या मदनगंज किशनगढ़ ,दिनेश नन्हेलाल जैन नागपुर, संजय राकेश चौधरी गुना ने प्राप्त किया। दोपहर में बड़े बाबा मंदिर परिसर में संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ पूज्य बड़े बाबा महामंडल विधान में अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक झूम नाचकर प्रत्येक अर्घ्य समर्पित किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें