समाचार

जैन समाज सहित सर्व समाज ने किया रक्तदान : शिविर में 54 यूनिट रक्त संग्रहित


कुचामन सिटी में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया। जैन समाज और सर्व समाज ने इसमें भाग लिया। कुचामन सिटी से सुभाष पहाड़िया की यह खबर पढ़िए…


कुचामनसिटी। भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव, श्री राम जन्मोत्सव, नव वर्ष, हनुमान जयंती, डाॅ. अम्बेडकर जयंती पर जैन समाज, सर्व समाज, श्री जैन वीर मण्डल कुचामन सिटी, राजस्थान जैन सभा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्व. भवंरीदेवी धर्मपत्नी स्व. श्री भवंरलालजी डोेसी की स्मृति में डोसी परिवार द्वारा मानव सेवार्थ श्री जेडी जैैन इंग्लिश मीडियम सैकंडरी स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्य संयोजक सचिन गंगवाल ने बताया कि दानदाता परिवार केे दुलीचंद, सिद्धार्थ, गौरव, सोनू, मोनू डोसी परिवार और संस्था के सौभागमल गंगवाल, देवेन्द्र पहाड़िया, सुभाष पहाड़िया, अजित पहाड़िया, अजय पाटोदी ने भगवान महावीर के सामने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।

इन्होंने किया रक्तदान

मुख्य संयोजक अशोक अजमेरा ने बताया कि शिविर में शहर के युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें पति-पत्नी में अमित-आस्था गंगवाल भांवता, उत्कर्ष-मेघा पहाड़िया, कुचामन पिता-पुत्र पंकज-सिद्धार्थ पहाड़िया कुचामन, मनोज-भावेश गंगवाल पांचवा, प्रथम बार रक्तदान करने वाले जितेन्द्र सिंह, दिवानसिंह, सुगड सिंह मथुरा, गणेश जांगीड़, खारीया ने रक्तदान कर गौरवान्वित महसूस किया।

रक्तवीर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

संयोजक राहुल झांझरी, आकाश पहाड़िया, संदीप पान्ड्या के अनुसार शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य ब्लड बैंक सेंटर राजकीय चिकित्सालय कुचामन के डाॅ. जयप्रकाश ढाका ने 30 यूनिट रक्त संग्रहण किया। ब्लड बैंक एसएमएस जयपुर के डाॅ. कालीचरण मीना, परामर्शदाता सौरभ गर्ग की टीम ने 24 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। जैन वीर मंडल, राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा रक्त वीरों को रक्तवीर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन्होंने शिविर सफल बनाया

संयोजक रोबिन पहाड़िया, मोहित गंगवाल, नमन काला, सक्षम पहाड़िया ने बताया कि शुभम जैन, राहुल झांझरी, आकाश पहाड़िया, अशोक गंगवाल, आनन्द सेठी, नीरज पहाड़िया, आशीष झांझरी, तेजकुमार बड़जात्या, सुरेश गंगवाल, अशोक गोधा, पारस झांझरी, प्रदीप काला, राजकुमार सेठी, मनीष गंगवाल ने निःस्वार्थ अपनी सेवाएं देकर शिविर को सफल बनाया।

इन्होंने किया शिविर का अवलोकन

शिविर में जीएसटी इंसपेक्टर राजेश कुमावत, पवन गोधा, राम काबरा, वीरेंदर सिंह, आकाश कोचिंग के मुकुल शर्मा, रामावतार गोयल, नेहरु पहाड़िया, मुरली गोयल, सत्यनारायण मोर, महेश लढ्ढा, सुभाष रांवका, सम्पत बगडीया, राजेश पान्ड्या, डाॅ.निकित मदान ने शिविर का अवलोकन किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें