समाचार

भक्तामर विधान में की संगीतमय आराधना : हर महीने दो बार किया जाता है आयोजन


बास्केटबॉल सभागृह में मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज एवं विभा श्री माताजी के सानिध्य में चल रहे भक्तामर विधान में बड़ी संख्या में समाजजन हिस्सा ले रहे हैं। इंदौर से पढ़िए कमलेश जैन की खबर…


इंदौर। बास्केटबॉल सभागृह में मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज एवं विभा श्री माताजी के सानिध्य में चल रहे भक्तामर विधान में बड़ी संख्या में समाजजन हिस्सा ले रहे है। गुरुवार को दीप प्रज्वलन करने का

सौभाग्य कमलेश, ज्योति, निखिल,अलका एवं अलनिक जैन को प्राप्त हुआ। भक्तामर पाठ प्रत्येक महीने में 2 बार किया जाता है। भक्तिमय संगीतमय आराधना आराधना ग्रुप की ओर से अलग-अलग घरों में स्वच्छ, अच्छा सुंदर वातावरण बनाने एवं एकता समन्वय बनाने के उद्देश्य से की जाती है।

इसी श्रृंखला में गुरुवार को पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर गोकुल नगर में रात्रि में बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति में किया गया। दीप प्रज्वलन कमलेश ज्योति जैन, निखिल जैन एवं अलनिक जैन ने किया। दोनों कार्यक्रम की जानकारी आराधना ग्रुप के कमलेश सुनील, राकेश एवं अरविंद जैन ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें