पदमप्रभु जिनालय परिवार अवधपुरी की ओर से वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को तीसरे तीर्थंकर श्री संभवनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक दिवस अवधपुरी स्थित श्री पद्मप्रभु जिनालय में मनाया गया।भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की।निर्वाण कांड का वाचन कर श्रीजी के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया। आगरा से पढ़िए शुभम जैन से यह खबर…
आगरा। पदमप्रभु जिनालय परिवार अवधपुरी की ओर से वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को तीसरे तीर्थंकर श्री संभवनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक दिवस अवधपुरी स्थित नवनिर्मित श्री 1008 पद्मप्रभु जिनालय में बडे़ उत्साह से साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की। वहीं संभवनाथ भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य अजय जैन एवं रश्मि जैन परिवार को प्राप्त हुआ। जिसमें उपस्थित सभी श्रावक-श्राविकाओं ने पंडित विवेक जैन के कुशल निर्देशन में निर्वाण कांड का वाचन कर श्रीजी के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया। इस अवसर अजय जैन, इंद्रप्रकाश जैन, अनिल जैन, मनीष जैन, विवेक जैन, नरेंद्र जैन, रवि जैन, शुभम जैन, रश्मि जैन जैन, पुष्पा जैन, सीमा जैन, सभी अवधपुरी जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
Add Comment