इंदौर निवासी सफल जैन की आर्ट गैलरी का अवलोकन आदित्य सागरजी महाराज ससंघ ने किया। अपने गुरू आचार्य भगवन श्री विशुद्ध सागर महाराजजी का स्केच देखकर वे भावविभोर हो गये। उन्होने आशीर्वाद दिया कि पट्टाचार्य महोत्सव के उपरांत चर्या शिरोमणी आचार्यश्री विशुद्ध सागरजी महाराज भी तुम्हारी आर्ट गॅलरी देखने आयेंगे। पढ़िए इंदौर से अभिषेक अशोक पाटील की विशेष रिपोर्ट
इंदौर। इंदौर निवासी सफल जैन ने अवगत कराया की श्रुत संवेगी महाश्रमण शताब्दी देशनाचार्य आदित्य सागरजी महाराज ससंघ (5 पिच्छी) सफल जैन की आर्ट गॅलरी देखने पधारे। श्रुत संवेगी महाश्रमण आदित्य सागर महाराज जी अपने गुरू आचार्य भगवन श्री विशुद्ध सागर महाराज जी का स्केच देखकर भावविभोर हो गये। उन्होने सफल जैन को आशीर्वाद दिया कि पट्टाचार्य महोत्सव के उपरांत चर्या शिरोमणी आचार्यश्री विशुद्ध सागरजी महाराज भी तुम्हारी आर्ट गॅलरी देखने आयेंगे।
भविष्य में सारे जैन मुनियों एवं आर्यिका माताजी के भी स्केच बनाए
आदित्य सागर महाराजजी ने ये भी कहा की वो आचार्यश्री विशुद्ध सागर महाराजजी का स्केच पट्टाचार्य महोत्सव में भी रखवायेंगे। ताकी गुरूजी का ये भव्य स्केच सभी साधु, आर्यिका, क्षुल्लकजी सभी देख सके। आदित्य सागरजी महाराज अपने गुरुजी का स्केच देखकर भावुक हो गये थे। उन्हें लगा की गुरुजी साक्षात यहाँ विराजमान है और उन्हें आशीर्वाद दे रहे है। महाराजजी आचार्यश्री विद्या सागरजी महाराजजी का स्केच देखकर भी बहुत भावुक हो गये थे और उन्होने सफल जैन को आशीर्वाद दिया की भविष्य में सारे जैन मुनियों एवं आर्यिका माताजी के भी ऐसे स्केच बनाया जाये।
Add Comment