समाचार

भगवान श्री अजितनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव: अवधपुरी में भक्तों ने चढ़ाए प्रभु को निर्वाण लाडू


पदमप्रभु जिनालय परिवार अवधपुरी में बुधवार को द्वितीय तीर्थंकर श्री अजितनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक मनाया गया। यह कार्यक्रम आगरा के अवधपुरी स्थित नवनिर्मित श्री 1008 पद्मप्रभु जिनालय में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। आगरा से शुभम जैन की पढ़िए यह खबर…


आगरा। पदमप्रभु जिनालय परिवार अवधपुरी में वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को दूसरे तीर्थंकर श्री अजितनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम आगरा के अवधपुरी स्थित नवनिर्मित श्री 1008 पद्मप्रभु जिनालय में बडे़ ही धार्मिक उत्साह से किया गया। जहां अजितनाथ भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य विवेक जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इसमें उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने पंडित विवेक जैन शास्त्री के निर्देशन में निर्वाण कांड का वाचन कर श्रीजी के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया।

इस अवसर इंद्रप्रकाश जैन, राकेश जैन विवेक जैन, प्रवीणकुमार जैन, नरेंद्र जैन, रवि जैन, शुभम जैन, रश्मि जैन जैन, पुष्पा जैन, करुणा जैन, अलका जैन, सीमा जैन सहित पदमप्रभु जिनालय परिवार के सदस्य एवं समग्र जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें