दिगंबर जैन समाज की 20 दिवसीय प्रभात फेरी आज सुबह श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सुदामा नगर से निकली व आसपास के क्षेत्रों में घूमकर पुनः वही पहुंची। बुधवार को प्रातः प्रभात फेरी सुबह 6.45 पर गुमास्ता नगर, दिगंबर जैन मंदिर से निकलेगी। पढ़िए इंदौर से सतीश जैन की यह पूरी खबर…
इंदौर। इंदौर। दिगंबर जैन समाज की 20 दिवसीय प्रभात फेरी आज मंगलवार को सुबह श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सुदामा नगर से निकली व आसपास के क्षेत्रों में घूमकर पुनः वही पहुंची। समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकलने वाली भव्य स्वर्ण रथयात्रा के सारथी बने मुकेशजी-चंदन बालाजी पाटोदी परिवार का सम्मान सुदामा नगर, जैन समाज के अध्यक्ष पदमचंदजी मोदी, कल्पना विनायका व अन्य पदाधिकारियों ने किया।
महिलाएं भक्ति नृत्य करते हुए चल रही थी
बैंड बाजों के साथ निकल रही इस प्रभात फेरी में समाज श्रेष्ठियों के साथ आज सोशल ग्रुप, पुष्प एवं सीनियर सिटीजन के बहुत अधिक दंपति सदस्य चल रहे थे। वे बड़े भक्ति भाव से प्रभुजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाएं भक्ति नृत्य करते हुए चल रही थी। सुदामा नगर मंदिर प्रांगण पर मुकेशजी-चंदन बालाजी पाटोदी, राजकुमारजी पाटोदी, राकेश विनायका, सुशील पांड्या ने ध्वजारोहण किया।
बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहें
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठि कीर्ति पांड्या, राजेंद्र सोनी, भूपेंद्र जैन, विमल झांझरी, मयंक काला, निर्मल पाटनी, रितेश जैन, डॉक्टर अशोक बंडी, अतुल गोइल, कमल रावका, संदीप पापड़ीवाल, मीना मोदी, ममता बड़जात्या, मनीष जैन सहित बहुत अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित थे। बुधवार, दिनांक 2 अप्रैल 25 को प्रातः प्रभात फेरी सुबह 6.45 पर गुमास्ता नगर, दिगंबर जैन मंदिर से निकलेगी व श्रीजी के कलश व अन्य सभी कार्यक्रम वही होंगे।
Add Comment