समाचार

मुनि श्री आदित्य सागर जी के सानिध्य में निकली प्रभातफेरी: नेमी नगर जैन कॉलोनी में हुआ आयोजन 


दिगंबर जैन समाज की तीन प्रमुख संस्थाओं के तत्वावधान में नेमीनगर जैन कॉलोनी मंदिर से मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी नईदुनिया पुराने आरटीओ रोड से नेमीनगर जैन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र से गुजरी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। दिगंबर जैन समाज की तीन प्रमुख संस्थाओं के तत्वावधान में नेमीनगर जैन कॉलोनी मंदिर से मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रभातफेरी निकाली गई। समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े 6 बजे गाजे-बाजे के साथ प्रभातफेरी नईदुनिया पुराने आरटीओ रोड से नेमीनगर जैन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में निकाली गई। यहां ध्वजारोहण के बाद श्रीजी के कलश हुए। महावीर जयंती स्वर्ण रथ यात्रा के सारथी बने मुकेश चंदन बालाजी पाटोदी का सम्मान जैन कॉलोनी के समाजजनों ने किया। इसके बाद मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के प्रवचन भी मंदिर परिसर में हुए।

प्रभातफेरी में यह समाज श्रेष्ठीजन मौजूद रहे

इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी सुशील पांड्या ,राकेश विनायका, बाहुबली पांड्या, राजेंद्र सोनी, अनिल जैन, कैलाश लुहाड़िया, सनत गंगवाल, गिरीश काला, रितेश पाटनी, गिरीश पाटोदी, इंद्र सेठी, प्रेमचंद काला, कुशलराज जैन, संजय पापड़ीवाल सहित बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे। सतीश जैन ने बताया कि मंगलवार को सुबह प्रभात फेरी सुदामा नगर जैन मंदिर से निकाली गई। इसमें समाजजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें