सागवाड़ा के आसपुर मार्ग स्थित अतिशय क्षेत्र योगीन्द्र गिरी में आचार्यश्री योगीन्द्र सागरजी महाराज का 13वां समाधि दिवस मनाया गया। इसमें मुनिसुव्रतनाथ भगवान का अभिषेक पूजन, शांतिधारा की गई। अग्नि संस्कार स्थल पर निर्मित गुरु मंदिर में स्थापित आचार्य योगीन्द्र सागरजी महाराज की प्रतिमा और चरण चिन्ह के समक्ष उपस्थित गुरु भक्तों ने अष्ट द्रव्य से गुरु पूजा की गई। पढ़िए सागवाड़ा से यह खबर…
सागवाड़ा। नगर के आसपुर मार्ग स्थित अतिशय क्षेत्र योगीन्द्र गिरी में आचार्यश्री योगीन्द्र सागरजी महाराज का 13वां समाधि दिवस मंगलवार को सकल दिगंबर जैन समाज के संयोजन में श्रद्धा के साथ मनाया गया। पंडित विनोद पगारिया विरल ने बताया कि इस अवसर पर मंगलवार को सुबह अतिशय क्षेत्र योगीन्द्र गिरी पर स्थित मुनि सुव्रतनाथ जिनालय में आचार्य श्री कनकनंदी जी ससंघ के सानिध्य में मुनिसुव्रतनाथ भगवान का अभिषेक पूजन, शांतिधारा 18 हजार दशा हूमड जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, सागवाड़ा जैन समाज ट्रस्टी अश्विन बोबडा, संतोष खोड़निया और हितेंद्र शाह की ओर से की गई।
अष्टद्रव्य अर्घ्य से श्रद्धांजलि अर्पित की
पर्वत पर आचार्य श्री योगीन्द्र सागरजी महाराज के अग्नि संस्कार स्थल पर निर्मित गुरु मंदिर में स्थापित आचार्य योगीन्द्र सागरजी महाराज की प्रतिमा और चरण चिन्ह के समक्ष उपस्थित गुरु भक्तों ने जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेध, दीप, धूप, फल और अष्ट द्रव्य युक्त अर्घ्य से गुरु पूजा की गई। साथ ही चरण छतरी पर पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में आरती उतारी गई। इस अवसर पर सेठ महेश नोगमिया, ट्रस्टी रिनेश कोठारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन कुमार गोवाड़िया, हितेंद्र सारगिया, महेंद्र शाह, वीणा सेठ, उषा खोड़निया, पूजा पगारिया, लीना सारगिया आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
Add Comment