समवशरण मंदिर में पंडित रतनलाल शास्त्री संल्लेखना पर हैं। उन्होंने संल्लेखना ले ली है। समाजजनों से आग्रह किया गया है कि वे दर्शन कर सातिशय पुण्य अर्जित करें। इंदौर से पढ़िए यह खबर…
इंदौर। महा तपस्वी, महाज्ञानी, दयालु, करुणा के भंडार पंडित रतनलाल जी शास्त्री जी ने संल्लेखना ले ली है। उनकी संल्लेखना समवशरण मंदिर की में चल रही है। दिगंबर जैन समाज के लोगों, मुनि, गुरु भक्तों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि सभी लोग दर्शन करके सातिशय पुण्य का अर्जन करें। साथ ही भगवान से प्रार्थना करें कि पंडित रतनलाल शास्त्री की संल्लेखना अच्छे से अच्छे से संपन्न हो।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
1
+1
Add Comment