मुनिश्री आदित्य सागर जी ने ससंघ नसिया जी से विहार किया। तीर्थ क्षेत्र सुमति धाम पहुंचने पर भव्य मंगल अगवानी की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन और मुनि भक्त मौजूद रहे। इंदौर से पढ़िए यह खबर…
इंदौर। सोमवार सुबह नसिया जी से विहार कर मुनिश्री आदित्य सागर, अप्रमित सागर, आराध्य सागर, सहज सागर एवं क्षुल्लक श्रेयस सागर संसघ का भव्य मंगल प्रवेश तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमति धाम में मंगल प्रवेश हुआ। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि गुरुचरण भव्य की मंगल अगवानी की गई।
सुमति धाम के न्यासी सपना मनीष गोधा, चिराग जैन अतिशय जैन विनीत जैन ऋषि जैन एवं गांधीनगर जैन समाज, समर्पण समूह, गुरु भक्त परिवार के सदस्यों और महिला संगठन ने आगवानी कर गुरु की देशना का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुनि भक्त और जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
1
+1
Add Comment