श्री आदिनाथ चैत्यालय स्कीम नम्बर 71 में विगत 41 दिनों से भक्तामर आराधना और दीप अर्चना जारी है। भक्तों के सहयोग और उत्साह से यह अनुष्ठान जारी रहेगा। यह कार्यक्रम आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के 75 वें हीरक जयंती के प्रसंग पर 75 दिन तक चलेगा। श्रीजी अभिषेक ग्रुप के सदस्यों ने वृहद शांतिधारा की। इंदौर से अजय पंचोलिया की पढ़िए यह खबर…
इंदौर। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के आशीर्वाद तथा मुनिश्री चारित्र सागर जी की प्रेरणा से निर्मित श्री आदिनाथ चैत्यालय स्कीम नम्बर 71 में विगत 41 दिनों से भक्तामर आराधना और दीप अर्चना चल रही है। संरक्षक आरती सनत जैन ने बताया कि भक्तों के विशेष सहयोग और उत्साह के कारण यह अनुष्ठान अनवरत जारी रहेगा। संभव है कि यह कार्यक्रम आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के 75 वें हीरक जयंती के प्रसंग पर 75 दिन तक चलेगा। समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन, मंत्री सुनील जैन ने बताया कि भक्तों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन अलग-अलग परिवार शामिल होकर भक्ति पूर्वक दीप अर्चना करते हैं और प्रभावना वितरित करते हैं। अभी तक 41 परिवारों को यह पुण्य अर्जन करने का मौका मिला है।
श्री जी अभिषेक ग्रुप जिनेंद्र अभिषेक से प्रफुल्लित
अनुष्ठान के 41वें दिन 41 सेवानिवृत्त सिनियर सिटीजन ग्रुप ने भी जिन अभिषेक किया। इस ग्रुप के सभी सदस्य प्रति रविवार इंदौर के विभिन्न मंदिरों में अभिषेक पूजन करने जाते हैं। इस ग्रुप का 41 वा रविवार है और भक्तामर आराधना का भी 41 वां दिन है। इस अवसर पर 41 भक्तों ने अभिषेक पूजन किया। आचार्यश्री शांतिसागर जी महा मुनिराज के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष तक कार्यक्रम चलते रहेंगे। जैन धर्म के समस्त संतों के गुरु शांति सागर जी है। इसीलिए उन्हें गुरुनाम गुरु भी कहा जाता है।
इन्होंने की शांतिधारा
प्रतिदिन होने वाले अभिषेक और अनुष्ठान में सुशील जैन, राजेंद्र जैन, पंकज जैन, राजेंद्र आकांक्षा जैन, आशा कोरिया, सुषमा सरैया, राजकुमारी मेहता, मंजुला पचौरी एवं अभिषेक ग्रुप के अभिषेक सेठी, निलेश सेठी, ललित जैन एवं श्रीजी अभिषेक ग्रुप के सदस्यों ने वृहद शांतिधारा की। शांतिधारा का वाचन आरती सनत जैन ने किया। आगंतुकों श्रद्धालुओं का चैत्यालय कार्यकारिणी परिवार की ओर से मुक्ताहार, श्रीफल से सम्मान किया गया।
Add Comment