जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र टिकटोली में 16 मार्च को होली मिलन समारोह होगा। इसके लिए जैन मित्र मंडल ने अतिथियों को आमंत्रण भेजा है। इसमें समाजजनों का सम्मान भी किया जाएगा। पढ़िए मुरैना से मनोज जैन नायक की खबर…
मुरैना। जैन समाज की सेवाभावी संस्था जैन मित्र मंडल की ओर से जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र टिकटोली में 16 मार्च को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ होली मिलन समारोह रखा जा रहा है। जैन मित्र मंडल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन (खनेता वाले) ने बताया कि श्रद्धा, निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ सामाजिक एकता, सद्भावना, वात्सल्य और हर्षाेल्लास का प्रतीक रंगों का पर्व होली विशेष आयोजन के साथ मनाया जाएगा। जैन मित्र मंडल ने इसको भव्यता प्रदान करने के लिए निर्मल जैन भंडारी (अंबाह वाले) को संयोजक मनोनीत किया है। कार्यक्रम में श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश जैन खतौली वाले दिल्ली, जैन समाज मुरार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जैन नायक ऐसाह वाले मुरार, जैसवाल जैन धर्मशाला सोनागिर के अध्यक्ष प्रतिष्ठाचार्य अजीत जैन शास्त्री सहित अन्य श्रावक श्रेष्ठियों का सम्मान किया जाएगा।
इन अतिथियों को किया आमंत्रित
समारोह में ग्वालियर के संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन, सीएसपी रोबिन जैन, कैट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, अंबाह समाज अध्यक्ष जिनेश जैन, टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, मंत्री ओमप्रकाश जैन, अतिशय मित्र मंडल जौरा सहित अनेक श्रावक श्रेष्ठियों को आमंत्रित किया गया है।
जलाभिषेक अष्टद्रव्य पूजन होगा
होली मिलन समारोह में 16 मार्च को प्रथम सत्र में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन त्रिमूर्ति परमोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र टिकटोली दूमदार (जौरा) में जैन मित्र मंडल के सदस्यों की ओर से प्रातःकालीन बेला में भगवान शांतिनाथ स्वामी का जलाभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टद्रव्य से पूजन किया जाएगा। श्री जिनेंद्र प्रभु की आराधना के बाद भक्ति नृत्य सहित दीपकों से आरती की जाएगी।
शिखर जी यात्रा के बारे में विचार होगा
द्वितीय सत्र में दोपहर में श्रावक श्रेष्ठियों का सम्मान किया जाएगा। सभा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन होगा। आवास, स्वल्पाहार एवं भोजनादि की व्यवस्था रहेगी। समारोह में श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा के बारे में विचार-विमर्श हो सकता है। जैन मित्र मंडल मुरैना द्वारा वर्ष 2025 में आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी की प्रेरणा एवं निर्देशन में 1008 श्रावकों को श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा कराना प्रस्तावित है। इसकी रूपरेखा भी बन सकती है।
Add Comment