लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट ने ‘वुमन्स डे अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन इंद्रलोक लोक पैलेस में किया गया। डीएसपी मुरैना बिंदू परमार और रीजन चेयरपर्सन डॉ. ऋतु राठी को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुरैना से मनोज जैन नायक की खबर…
मुरैना। समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट ने ‘वुमन्स डे अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन इंद्रलोक लोक पैलेस में किया गया। जिसमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभाएं प्रस्तुत करते हुए अपने विचारों को प्रस्तुत किया। अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसपी मुरैना बिंदू परमार और रीजन चेयरपर्सन डॉ. ऋतु राठी को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जो महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं।
सृजनशीलता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन
महिलाओं ने नृत्य, गायन, कविता, ग़ज़ल और भाषण के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। जिससे उनकी सृजनशीलता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन हुआ। संगठन की सदस्य लाॅयन ऋतु गर्ग, लाॅयन एकता गोयल, लाॅयन मयूरी बांदिल, लायन अनीता गर्ग, लायन पूजा शर्मा, लॉयन लता गोयल, लाॅयन पारूल गुप्ता, लाॅयन पूजा शर्मा और नीता शिवहरे ने अपनी प्रस्तुति दी
ये पदाधिकारी मौजूद रहीं
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी, जॉन चेयरपर्सन लॉयन इंजी.नीता बांदिल, सचिव लॉयन ज्योति मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन मयूरी गुप्ता, तनुश्री व्यास,मीता गर्ग,भावना जैन,डॉ.अनीता तुलसानी, डॉ शिवानी तोमर, वंदना भदौरिया, श्वेता गोयल, अंशु गुप्ता, डॉ. अनुपमा गर्ग, तनु बांदिल, मानसी गुप्ता, रिचा गुप्ता, बबीता गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, अंजना कंसाना, अंशुल गोलश, ममता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे अपनी प्रतिभा और विचारों को साझा कर सकें। इस आयोजन ने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट के इस प्रयास ने समाज में महिलाओं की भागीदारी और योगदान को सराहा, जिससे भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की प्रेरणा मिले।
Add Comment