समाचार

बेबी किट वितरण कर महिला नर्सिंग कर्मियों का सम्मान : विश्व महिला दिवस पर महावीर इंटरनेशनल ने किया आयोजन


महावीर इंटरनेशनल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतापुर एवं गढ़ी में विश्व महिला दिवस पर 50 बेबी किट वितरण कर 15 नर्सिंग महिला कार्मिकों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रसूताओं का बहुमान किया गया। पढ़िए गढ़ी-परतापुर से यह खबर…


गढ़ी परतापुर। महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतापुर एवं गढ़ी में विश्व महिला दिवस पर 50 बेबी किट वितरण कर 15 नर्सिंग महिला कार्मिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक एमआई गवर्निग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि सुबह 11बजे बीसीएमओ डॉ.दीपिका रोत की अध्यक्षता, डॉ. विपिन बुनकर के मुख्य आतिथ्य, डॉ.सलोनी चरपोटा के विशिष्ट आतिथ्य में नव प्रसूता बहनों को उनके शिशुओं के लिए मेडिकेटेड बेबी किट वितरित किए गए।

नव प्रसूता बहनों का किया बहुमान
आयोजन में महिला नर्सिंग कर्मियों सुमन राठौड, लीलावती राव, इमारती, श्वेता जादौन, गौरी वर्मा धर्मिष्ठा निनामा और कई नव प्रसूता बहनों को महिला दिवस पर बहुमानित किया गया। संचालन सचिव रामभरत चेजारा ने किया। आभार अजीत कोठिया ने व्यक्त किया। इसी क्रम में अपराह्न 12.15बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में डॉ. सुशील मीणा की अध्यक्षता और डॉ. राजवीर की विशिष्ट आतिथ्य में तथा डॉ. दीपिका रोत के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह किया गया। चिकित्सालय के 9 महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया। आयोजन में राजन उपाध्याय, संदीप जोशी ने सहयोग किया। संचालन अजीत कोठिया ने किया एवं आभार रामभरत चेजारा ने व्यक्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें