समाचार

ज्ञानतीर्थ पर बनेगा जैन संत ज्ञानसागर का जिनालय: चंद्रप्रभु जिनालय एवं ज्ञान गुरु मंदिर की रखी आधारशिला


आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र में रखी गई। कार्यक्रम में जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी में ज्ञानसागर गुरु मंदिर बनाने की घोषणा आगरा निवासी मुकेश जैन कोलतार बिटूमैन परिवार ने की। कार्यक्रम में देशभर से गुरु भक्त और जैन श्रावक-श्राविकाएं तथा अतिथि आदि शामिल हुए। पढ़िए मुरैना से मनोज जैन नायक की खबर…


मुरैना। आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र में रखी गई। ज्ञानतीर्थ परिवार के ट्रस्टी योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली ने बताया कि जैन तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर एबी रोड हाइवे पर स्थित श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर सागर जी महाराज के आशीर्वाद, आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी, ब्रह्मचारिणी बहन मंजुला दीदी के निर्देशन एवं प्रतिष्ठाचार्य पंडित जयकुमार निशांत टीकमगढ़, नितिन भैयाजी खुरई के आचार्यत्व में श्री 1008 चंद्रप्रभु जिनालय की आधारशिला चंद्रकांता जैन, बृजेश जैन, राजेश जैन, यतीश जैन, मनोज जैन, पंकज जैन मेडिकल वाले परिवार मुरैना एवं ज्ञानसागर गुरु मंदिर की आधार शिला खेकड़ा वाले आनंद जैन, राहुल जैन, रजत जैन सूर्य नगर गाजियाबाद ने रखी। इस अवसर पर जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी में ज्ञानसागर गुरु मंदिर बनाने की घोषणा आगरा निवासी मुकेश जैन कोलतार बिटूमैन परिवार ने की।

ध्वजारोहण इन्होंने किया

शिलान्यास समारोह में ध्वजारोहण मुकेश जैन बिटूमेन आगरा, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन वकीलचंद जैन खैकड़ा परिवार, सतेंद्र जैन बुढ़ाना वाले, ग्वालियर संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन सहित अतिथि श्रावक श्रेष्ठियों द्वारा किया गया। आचार्य श्री ज्ञानसागर जी के चरणों का पाद प्रक्षालन का सौभाग्य जैन मित्र मंडल की ओर से टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष महेशचंद बंगाली सहित सभी सदस्यों, पवन बृजेश जैन विवेक बिहार, टीनू जैन दिल्ली को प्राप्त हुआ।

इन्होंने रखी शिलाएं

शिलान्यास समारोह में शिला रखने का सौभाग्य राजेंद्र जैन भंडारी, एडवोकेट दिनेश जैन, पवन जैन रतिराम पुरा, महेशचंद जैन बंगाली, ऋषभ जैन दिल्ली, राजेंद्र जैन एडवोकेट ग्वालियर, प्रवेश जैन दिल्ली, वकीलचंद जैन गाजियाबाद, सुमति जैन दिल्ली, सुमेदीलाल दिनेशचंद खबरोली, मोतीराम तेजसिंह मुरैना नरेशभूषण जैन दिल्ली, सतीश जैन प्रीति होजरी दिल्ली, प्रेमचंद जैन बंदना साड़ी, राजेश जैन हलुआ को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी भक्तों ने आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की अष्टद्रव्य से पूजन किया।

निर्वाण लाडू चढ़ाने का लाभ इनको मिला

इस अवसर जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु जी का प्रथम निर्वाण लाड़ू अर्पित करने का सौभाग्य योगेशकुमार मोहित जैन खतौली वाले परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ब्रह्मचारी नवीन भैयाजी बड़ागांव, ब्रह्मचारिणी बहन प्रियंका दीदी जहाजपुर, वंदना जैन (डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर) नेतराम रूपेश जैन, सोनू जैन, राजू जैन धौलपुर, मुरार जैन समाज अध्यक्ष दिनेश जैन (ऐसाह वाले), मंत्री देवेंद्र जैन सहित दिल्ली, बड़ौत, ग्वालियर, अंबाह, बानमौर, धौलपुर, मेरठ, गाजियाबाद के गुरुभक्त उपस्थित थे।

जैन मित्र मंडल का रहा विशेष योगदान

नवीन जिनालय शिलान्यास समारोह में जैन मित्र मंडल मुरैना का विशेष योगदान रहा। मित्र मंडल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन एवं संयोजक प्रवीण जैन ष्बड़ेष् चौटा वाले के सानिध्य में मित्र मंडल के 60 से अधिक सदस्यों ने स्वल्पाहार, भोजन, परिवहन व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान किया। सभी सदस्यों को ज्ञानसागर महाराज के चरणों का पाद प्रक्षालन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ज्ञानतीर्थ कमेटी ने जैन मित्र मंडल का आभार व्यक्त किया।

1008 यात्रियों का समूह जाएगा सम्मेद शिखर जी

इस पावन अवसर पर जैन मित्र मंडल ने 1008 यात्रियों को इसी वर्ष सम्मेद शिखर जी की यात्रा कराने की घोषणा की । स्वस्तिधाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण मति माताजी के आशीर्वाद एवं मार्ग निर्देशन में तीर्थराज सम्मेद शिखर जी की यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 1008 यात्री सम्मिलित होगें। शिखर जी में आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के सानिध्य में एक शाम गुरुवर के नाम भजन संध्या एवं सामूहिक सम्मेद शिखर जी पर्वत की वंदना की जाएगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें