समाचार

स्वस्तिधाम जहाजपुर में होगा राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन: जैन पत्रकार महासंघ करेगा पत्रकारों को सम्मानित


जैन पत्रकार महासंघ की ओर से दो दिवसीय जैन पत्रकार सम्मेलन जहाजपुर में होगा। इसे आर्यिका रत्न श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। इसमें तीन पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। जैन पत्रकार महासंघ इसका आयोजक है। पढ़िए जहाजपुर से उदयभान जैन की खबर…


जहाजपुर। जैन पत्रकार महासंघ की ओर से जैन पत्रकार सम्मेलन 22-23 मार्च को आर्यिका रत्न श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर (भीलवाड़ा) में होगा। सम्मेलन में पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान देने वाले तीन वरिष्ठ श्रेष्ठ लेखक, विद्वान, पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम अवार्ड समाज भूषण श्री राजेंद्र के गोधा स्मृति में, दूसरा अवार्ड देहदानी श्री सोहनलाल गांधी स्मृति में, तीसरा अवार्ड आचार्य श्री योगींद्र सागर महाराज जी की स्मृति में जैन पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में तीर्थों के संरक्षण में पत्रकारों का योगदान और भूमिका विषय पर चिंतन-मंथन किया जाएगा। इस अवसर पर जैन पत्रकार महासंघ की सामान्य बैठक भी होगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें