समाचार

पीर कल्याणी नसिया जी जैन मंदिर से निकली युवराज नेमि कुमार की बारात: भगवान नेमिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया


आर्यिका विश्रेयश्री माता जी के मंगल सानिध्य एवं पंडित आशुतोष जैन शास्त्री के निर्देशन में इन दिनों श्री समवशरण महामंडल विधान कार्यक्रम चल रहा है। मंगलवार को प्रातःकाल में गुरुमां के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया और सांयकाल में भगवान नेमिनाथ की वैराग्य वर्धक बारात निकाली। इसमें समाजजनों ने भक्तिभाव से भाग लिया। आगरा से पढ़िए शुभम जैन की यह खबर…


आगरा। श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पीर कल्याणी नसिया जी अतिशय क्षेत्र में आगरा दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में नसिया जी पुजारी संघ एवं नसिया जी महिला मंडल संघ की ओर से आर्यिका विश्रेयश्री माता जी के मंगल सानिध्य एवं पंडित आशुतोष जैन शास्त्री के निर्देशन में इन दिनों श्री समवशरण महामंडल विधान कार्यक्रम चल रहा है। जहां मंगलवार को प्रातःकाल में गुरुमां के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया और सांयकाल में भगवान नेमिनाथ की वैराग्य वर्धक बारात का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने नसिया जी जैन मंदिर से युवराज नेमिकुमार के स्वरूप मनीष जैन को स्वर्ण जड़ित रथ पर बैठकर बैंडबाजों के साथ नेमिकुमार की बारात निकाली।

बारात इन स्थानों से होकर गुजरी

बारात नसिया जी जैन मंदिर से शुरू होकर आगरा पब्लिक स्कूल, डॉ. सुभाष गुप्ता हॉस्पिटल, डॉ एके गुप्ता, अभिनंदन मैरिज होम, नवरंग मैरिज होम, आगरा क्लब होते हुए नसिया जी जैन मंदिर पर आकर संपन्न हुईं। बारात के मंदिर पहुंचने पर बाहर से पधारे कलाकारों द्वारा नेमिकुमार के वैराग्य नाटक का मंचन किया गया। इस मंचन के दौरान पूरा नसिया जी मंदिर परिसर प्रभु नेमिनाथ के जयकारों से गूंज उठा। बारात में भक्त बैंडबाजों की मधुर ध्वनि पर नाचते झूमते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, जगदीश प्रसाद जैन, अशोक जैन, सुनील जैन, चक्रवर्ती राजेंद्र जैन, पवन जैन, अजय जैन, पंकज जैन, पीयूष जैन, राजेश जैन, शुभम जैन, नीलम जैन साधना जैन, सरिता जैन,वरुणा जैन, राशि जैन, पल्लवी जैन, खुशबु जैन सहित आगरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें