सर्वसमाज हितार्थ ग्रुप की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज और सरल ब्लड बैंक के संयोजन में श्री जिनदत्त सूरी (वासुपूज्य धर्मशाला) मेवाड़ मोटर्स गली सूरजपोल पर इसका आयोजन हुआ। इसमें 129 व्यक्तियों ने रक्त प्रदान किया। रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। उदयपुर से पढ़िए यह खबर…
उदयपुर। सर्वसमाज हितार्थ ग्रुप की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर आरएनटी मेडिकल कॉलेज और सरल ब्लड बैंक के संयोजन में श्री जिनदत्त सूरी (वासुपूज्य धर्मशाला) मेवाड़ मोटर्स गली सूरजपोल पर सुबह 8 से दोपहर ढाई बजे तक लगाया गया। इसमें मातृ शक्ति और पुरुष सदस्यों ने 129 यूनिट रक्त प्रदान किया। जैन सोशल ग्रुप प्लेटिनम के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र हरकावत और ग्रुप अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम में कुंवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ की उपस्थिति के साथ ही उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, मेवाड़ रीजन चैयरमेन (25-27) अरुण मांडोत, भाजपा नेता प्रमोद सामर, भाजपा आपदा एवं राहत प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, महाराणा भूपाल चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आरएल. सुमन, भाजयुमो नेता उज्जवल जैन, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गांगावत, वनटूऑल उदयपुर ग्रुप से एडमिन शरद लोढ़ा, वरुण सुराणा, दिगंबर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज अध्यक्ष ऋषभ जसिंगोत, भाजपा उदयपुर संभाग सह संयोजक आईटी विभाग प्रदीप विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे। ग्रुप सचिव सुमित खाब्या ने बताया कि आयोजन में रविंद्रपाल सिंह ‘कप्पू’ की ओर से 104 वीं बार रक्तदान किया गया। किसी ने पहली बार तो किसी ने 51वीं, 55वीं, 88वीं बार रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम को इन्होंने सफल बनाया
कार्यक्रम में प्लेटिनम ग्रुप परिवार के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र हरकावत, अध्यक्ष विपिन जैन, उपाध्यक्ष तनुजय किकावत, सह सचिव लोकेश जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, पूर्व अध्यक्ष प्रीतेश जैन, आशीष रत्नावत, मुकेश चपलोत, पीआरओ एडमिन हेमेंद्र जैन, पीआरओ ग्रीटिंग्स हेमंत सिसोदिया सहित कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को रक्त गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
Add Comment