समाचार

णमोकार धाम प्रतिष्ठापना दिवस पर भव्य पंचामृत अभिषेक एवं पूजन : 15 वर्ष पूर्व हुआ था निर्माण 


णमोकार धाम के प्रतिष्ठापना दिवस पर रविवार को सुबह 8 बजे से पंच परमेष्ठी जिनालय में पंचामृत अभिषेक और पूजन हुआ। 15 वर्ष पूर्व आर्यिका ज्ञानमति माताजी के आशीर्वाद और नगर में जन्मे क्षुल्लक मोती सागर महाराज की पावन प्रेरणा से पंच परमेष्ठि मंदिर का निर्माण किया गया था। सनावद से पढ़िए सन्मति जैन काका की यह खबर…


सनावद। नगर से 3 किमी दूर स्थित श्री णमोकार धाम के प्रतिष्ठापना दिवस के अवसर पर रविवार को सुबह 8 बजे से पंच परमेष्ठी जिनालय में पंचामृत अभिषेक और पूजन समाज जनों ने किया। सन्मति जैन काका ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व आर्यिका ज्ञानमति माताजी के आशीर्वाद और नगर में जन्मे क्षुल्लक मोती सागर महाराज की पावन प्रेरणा से पंच परमेष्ठि मंदिर का निर्माण किया गया था। विशाल सराफ ने बताया कि फाल्गुन सुदी तीज के दिन पंच परमेष्ठी मंदिर के निर्माण को 15 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर में विराजमान पंच परमेष्ठी भगवान का भव्य पंचामृत अभिषेक और विशेष पूजन प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर किया गया।

यह समाजजन रहे मौजूद

इस अवसर पर वैभव सराफ,हेमंत काका, प्रशांत जैन, रिंकेश जैन,अनुभव सराफ, पवन जैन, सरल जटाले, राजेश जैन पुष्पक जैन, वारिश जैन,श्रुति सराफ, निकिता सराफ,गरिमा सराफ, अंशुमा सराफ, नीतू जैन, प्रीति जटाले, कामिनी जैन आराध्या जैन सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें