समाचार

स्नेहा जैन ने भारत में पढ़ाई कर एमबीबीएस करने का इतिहास रचा: दिगंबर दशा हुमड़ जैन समाज ने लगाया बधाई और शुभकामनाओं का तांता


खैरवाड़ा की बेटी स्नेहा जैन ने उदयपुर से एमबीबीएस कर इतिहास रच दिया है। स्नेहा ने अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस संस्थान से यह डिग्री पूर्ण कर दिगंबर दशा हुमड़ जैन समाज का मस्तक गर्व से उठा दिया है। फिलहाल उनकी एक वर्षीय इंटरशिप जारी है। समाजजनों ने स्नेहा सहित उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पढ़िए खैरवाड़ा की यह खबर…


खैरवाड़ा। यहां से एक और बेटी डॉक्टर बनी। दिगंबर दशा हुमड़ जैन समाज के संरक्षक बाबूलाल शाह और अध्यक्ष वीरेंद्र वखारिया की कमेटी ने बताया कि खैरवाड़ा से स्नेहा जैन पिता राजेश जैन ने भारत में ही अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उदयपुर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर दशा हुमड़ जैन समाज का नाम रोशन किया। एमबीबीएस का साढ़े 4 वर्ष का कोर्स पूर्ण कर डिग्री हासिल की। अभी डॉ. स्नेहा जैन की एक वर्ष की इंटरशिप भी जारी है। डॉ.स्नेहा जैन के डिग्री हासिल करने की खुशी में जैन समाज काफी उत्साहित है।

समाजजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस वर्ष खैरवाड़ा से दो बेटी डॉक्टर बनी हैं। समाज की ओर से बहुत-बहुत धर्म लाभ यह सब हमारे खैरवाडा़ के श्री चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धिदायक नेमिनाथ भगवान् की असीम कृपा है। हमारी भगवान् से यही प्रार्थना है कि जैन समाज के बेटे-बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनें।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
1
+1
1
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें