समाचार

आचार्यश्री विद्यासागर जी की तस्वीर देख भावुक हुए फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा: आंखे हुई नम पूर्ण श्रद्धा से सीने से लगाया


फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के परम भक्त हैं। शनिवार को उनके इंदौर प्रवास पर विनम्र वाणी की एक टीम लता मंगेशकर सभागृह उन्हें गुरुदर्शन के लिए आमंत्रित करने पहुंची। टीम ने उन्हें आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर प्रदान की तो वे भावुक हो गए और तस्वीर को सीने से लगा लिया। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। मां अहिल्या की नगरी इंदौर में पधारे हिन्दी जगत के पुराणिक कथाओं और शिव स्तोत्र को मुर्खाग कर अपनी वाणी से उसमें जीवंत प्रदान करने वाले फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के परम भक्त हैं। दीपक पाटनी बताया कि शनिवार को उनके इंदौर प्रवास पर विनम्र वाणी की एक टीम जिसमें संकल्प जैन, अमित जैन, देवेश पाटनी लता मंगेशकर सभागृह उन्हें गुरुदर्शन के लिए आमंत्रित करने पहुंची। टीम ने उन्हें आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर प्रदान कर आमंत्रित किया।

अभिनेता आशुतोष राणा ने जैसे ही तस्वीर को देखा उनकी आंखे नम हो गईं और उन्होंने तस्वीर को हाथ लगाने के पूर्व अपनी चरण पादुका को एक तरफ खोला। उसके बाद तस्वीर को हाथ लगाते ही अपने सीने से लगाया। उनकी इस सहजता को देख सभी लोग जो वहां जो उपस्थित थे। उनके कायल हो गए। अभिनेता आशुतोष राणा और मुनि श्री का मिलन आवासा या गुमाश्तानगर में सोमवार को होगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें