समाचार

श्री चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धिदायक नेमिनाथ मंदिर में भक्तामर के दीप प्रज्वलित: हर चतुर्दशी पर भक्तामर पाठ का आयोजन


खैरवाड़ा के श्री चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धिदायक नेमिनाथ मंदिर में भक्तामर पाठ के दीपक प्रज्वलित किए गए। पुण्यार्जक ऋतुराज शांतिलाल फड़िया परिवार थे। चतुर्दशी के दिन बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थिति रहे। पढ़िए खैरवाड़ा से यह खबर…


खैरवाड़ा। श्री चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धिदायक नेमिनाथ मंदिर खैरवाड़ा में चतुर्दशी को भक्तामर पाठ के दीपक प्रज्वलित किए गए। दिगंबर दशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र वखारिया एवं कमेटी ने बताया कि प्रत्येक चतुर्दशी को नेमिनाथ मंदिर में भक्तामर पाठ किया जाता है और दीपक प्रज्वलित किए जाते हैं। इसके पुण्यार्जक ऋतुराज शांतिलाल फड़िया परिवार रहे। भक्तामर पाठ के प्रत्येक काव्य को लय और शांति से पढ़ने से माहौल संगीतमय बन जाता है। भक्तामर पाठ के दीपक प्रत्येक मंदिर में प्रज्वलित किए जाने चाहिए। एक माह में एक या दो बार जरूर करना चाहिए। इससे एक-दूसरे का मिलना भी हो जाता है। चतुर्दशी के दिन बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थिति रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें