इस्टर्न पेरीफेरल हाइवे के निर्माण से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ागांव (बागपत) का पहुंच मार्ग अब आसान हो गया है। था। इसको देखने के लिए प्रतिदिन जैन-अजैन ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। क्षेत्र पर आने वाले सभी दर्शनार्थियांे को दिल्ली एवं ख़ैकड़ा के ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। पढ़िए बड़ागांव से मनोज जैन नायक की यह खबर…
बड़ागांव(बागपत)। इस्टर्न पेरीफेरल हाइवे के निर्माण से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ागांव (बागपत) का पहुंच मार्ग अब आसान हो गया है। जैन समाज के उपासना स्थल श्री त्रिलोकतीर्थ धाम के कार्याध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन ने बताया कि आचार्य श्री सुमतिसागर जी महाराज के शिष्य चतुर्थ पट्टाचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से जैन अतिशय क्षेत्र बड़ागांव (बागपत) उत्तरप्रदेश में विश्व की अद्वितीय कृति त्रिलोकतीर्थ धाम का निर्माण हुआ है। इसे देखने के लिए प्रतिदिन जैन-अजैन ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। क्षेत्र पर आने वाले सभी दर्शनार्थियांे को दिल्ली एवं ख़ैकड़ा के ट्रैफिक जाम से असुविधा होती थी। केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में इस्टर्न पेरीफेरल हाइवे का निर्माण किया है। हाइवे के निर्माण के समय श्री त्रिलोक तीर्थधाम कमेटी ने सरकार से जैन तीर्थ बड़ागांव के लिए कट देने की मांग रखी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया।
इस तरह आवागमन होगा सुविधाजनक
विश्व प्रसिद्ध त्रिलोकतीर्थ बड़ागांव के लिए इस्टर्न पेरीफेरल हाइवे से कट प्रारंभ हो गया है। जो यात्री कुंडली बागपत की तरफ से बड़ागांव आएंगे। वह एक्सप्रेस वे से सीधे नीचे उतरकर श्री त्रिलोकतीर्थ धाम पहुंच जाएंगे और जो यात्री इस इस्टर्न पैरीफेरल से नोयडा साइड से आएंगे। वो बड़ागांव से 6 किमी आगे से यू-टर्न लेकर वापस बड़ागांव नीचे उतर सकते हैं अर्थात जो लोग कुंडली बागपत साइड से बड़ागांव आएंगे। सीधे नीचे उतर सकते हैं और जो नोयडा साइड से आएंगे। वह बड़ागांव से 6 किमी आगे से यू-टर्न लेकर नीचे बड़ागांव उतरेंगे। अतः देश के किसी भी भाग से जो यात्री जैन अतिशय क्षेत्र बड़ागांव आना चाहते हैं। वह इस मार्ग से सीधा बडागांव पहुंच सकते हैं।
केंद्र सरकार का आभार जताया
यात्रियों को दिल्ली के अंदर के ट्रेफ़िक में नहीं फंसना पड़ेगा और सभी दर्शनार्थी एवं पर्यटक सुविधापूर्वक सहज और सरलता से श्री त्रिलोकतीर्थ धाम पहुंच सकते हैं। श्री त्रिलोकतीर्थ धाम कमेटी के अध्यक्ष गजराज गंगवाल, कार्याध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन, राजेंद्र जैन नोएडा एवं पदाधिकारियों सहित स्यादवाद युवा क्लब ने केंद्र सरकार का आभार जताया है।
Add Comment