श्रीफल जैन न्यूज की संपादक रेखा संजय जैन और पूज्य वर्षायोग समिति के कमलेश जैन का सोमवार को जन्मदिन हाइलिंक दिगंबर जैन समाज छोटा बांगडदा में मनाया गया। इस अवसर पर इनका हाइलिंक समाज छोटा बांगड़दा की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिगंबर जैन समाज के श्रेष्ठीजन मौजूद रहे। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। श्रीफल जैन न्यूज की संपादक ,पूज्य वर्षायोग समिति की महामंत्री रेखा संजय जैन और पूज्य वर्षायोग समिति के कोषाध्यक्ष कमलेश जैन का सोमवार को जन्मदिन हाइलिंक दिगंबर जैन समाज छोटा बांगडदा में मनाया गया। इस अवसर पर इनका हाइलिंक समाज छोटा बांगड़दा की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिगंबर जैन समाज के श्रेष्ठीजन मौजूद रहे। हाइलिंक सिटी छोटा बांगदा में हुए इस कार्यक्रम में श्रीफल जैन न्यूज की संपादक और पूज्य वर्षायोग की महामंत्री रेखा संजय जैन और पूज्य वर्षायोग समिति के कोषाध्यक्ष कमलेश जैन का जन्मदिन समाज की और सम्मानित किया गया ।
समाजजनों ने दोनों को पुष्प गुच्छ ,पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उनके द्वारा किए जा रहे समाजसेवा, धर्म प्रभावना के कार्यों की सराहना की गई। गौरतलब है कि रेखा संजय जैन श्रीफल जैन न्यूज मीडिया हाउस में संपादक के पद पर रहते हुए जैन समाज की खबरों, जैन धर्म के प्राचीन और अतिशयकारी मंदिरों के अलावा समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने लेखन, संपादन और निर्देशन में समाज तक पहुंचा रही हैं। इसी तरह पूज्य वर्षायोग समिति के कमलेश जैन भी दिगंबर जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी महती भूमिका अदा करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के बाद हाईलिंक छोटा बांगड़दा जैन समाज की ओर से यहां आहार के पुण्यार्जक गिरीश, विकास रारा परिवार रहे। उपस्थित सभी समाजजनोें को नाश्ता करवाया गया।
इस अवसर पर यहां नवग्रह अध्यक्ष नरेंद्र वेद,अध्यक्ष महेंद्र पहाड़िया, कार्याध्यक्ष संजय बडजात्या, सचिव स्मिता लखावत, रविकांत सेठिया, सुनील अजमेरा, दिलीप जैन, पंकज जैन, दीपक लुहाड़िया, संदीप जैन, ललित जैन,दीपेश जैन, देवेन्द्र लखावत,गिरीश रारा,चंद्रसेन जैन,परविंदर लखावत उपस्थित रहे।
Add Comment