समाचार

निःशुल्क नेत्र शिविर में 300 मरीजों की जांच : जैन मिलन सिद्धार्थ की ओर से किया गया आयोजन


 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी में जैन मिलन सिद्धार्थ की ओर से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर रविवार को लगाया गया। निर्धन और असहाय व्यक्तियों की सहायतार्थ शिविर में मरीजों की जांच की गई। 300 लोगों ने लाभ लिया। पढ़िए आगरा से राहुल जैन की खबर…


आगरा। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी में जैन मिलन सिद्धार्थ की ओर से निर्धन और असहाय व्यक्तियों की सहायतार्थ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर रविवार को लगाया गया।रविवार को सुबह 9:30 बजे से जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने शिविर में परीक्षण करवाया। शिविर का शुभारंभ डॉ. ईशान यादव ने किया। मरीजों की आंखों का नि:शुल्क परीक्षण वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान यादव एवं उनकी टीम ने किया।

100 लोगों को चश्मों के नंबर दिए

शिविर में लगभग 300 से मरीजों का परीक्षण किया गया। 100 से अधिक चश्मों का नंबर दिया जबकि, 50 मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया जिनका ऑपरेशन मरीजो की सुविधा के अनुसार एक निर्धारित तिथि को डॉ. ईशान यादव के अस्पताल सेक्टर 6 में किया जाएगा।

शिविर में इन्होंने किया सहयोग

शिविर के वीर अनिल आदर्श जैन, सुरेशचंद जैन आरसीएम, वीर अरुणकुमार जैन, वीर विजय जैन निमोरब, वीर अतुल कुमार जैन, वीर पारस जैन, वीर सतीश जैन, वीर नितिन जैन, वीर हुकुम जैन, वीर राकेश कुमार जैन, वीर दिलीप जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन, जैन मिलन सिद्धार्थ की टीम रही।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें