कोटा में दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा ने शनिवार की मीटिंग में डॉ.आरके जैन को महासभा ने “जैन रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया। राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार सेठी का सम्मान किया गया। पढ़िए कोटा से यह खबर…
कोटा। दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार सेठी का शनिवार को कोटा में सकल दिगंबर समाज एवं विज्ञान नगर जैन समाज ने भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। सेठी ने बताया कि हमारी संस्था जीर्ण-शीर्ण हो रहे मंदिरों, तीर्थों, प्रतिमाओं की सार संभाल करके जीर्णोद्धार करवाती है। साथ ही समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जैन समाज दान करने में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है पर उसका बहुत बड़ा हिस्सा केवल दिखावे एवं मान सम्मान पर खर्च हो रहा है। यह बहुत बड़ी सोचनीय और विचारणीय है।
सिद्ध क्षेत्र के जीर्णोद्धार की आवश्यकता
आज संपूर्ण भारत वर्ष में जितने भी प्राचीन जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र सिद्ध क्षेत्र हैं। इनके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र से समाज शहरों की तरफ बढ़ रहा है। वहां के मंदिर खाली हो गए हैं। उन मंदिरों का रखरखाव की परम आवश्यकता है।
मीटिंग में इनका भी किया गया सम्मान
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि ने बताया कि शनिवार की मीटिंग में डॉ.आरके जैन को महासभा ने “जैन रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया। पार्श्वमणि ने बताया कि मीटिंग को सकल समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता, राजमल पाटौदी ने भी संबोधित किया। मीटिंग में गुल्लक योजना में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अनिल ठौरा, राजेंद्र मंडाना, अशोक पहाड़िया, राकेश चपलमन, नरेश पांडे का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राकेश जैन चपलमन ने आभार माना। संचालन अनिल ठौरा ने किया।
Add Comment