समाचार

आचार्यश्री समय सागर जी का केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को आशीर्वाद: मप्र की खुशहाली के लिए हुई चर्चा


मप्र के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सतना पहुंचे। यहां विराजित आचार्यश्री समयसागर जी महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया। प्रदेश में अमन-चैन हो, इस संबंध में बातचीत की। इंदौर से पढ़िए राजेश जैन दद्दू की यह खबर…


इंदौर। नवाचार्य श्री समयसागरजी महाराज सतना मप्र में विराजमान हैं। यहां पर वे विराजित रहकर धर्म प्रभावना को बढ़ा रहे हैं। उनसे आशीर्वाद लेने के लिए जैन समाज सहित अन्य सामान्यजन से लेकर विशिष्टजन उमड़ रहे हैं। धार्मिक प्रवचनों के माध्यम से आचार्यश्री अपने संदेश में नित नियम और संयम से जीवन को सार्थक बनाने की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

विगत दिनों मप्र के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सतना पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्यश्री समयसागर जी महाराज ससंघ के दर्शन कर उनकी चरण वंदना प्रस्तुत की। साथ ही आचार्यश्री से उन्होंने आशीर्वाद भी प्राप्त किया। केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने प्रदेश में अमन-चैन खुशहाली सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें