श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमल पोखरी काठमांडू में अहिंसा रथ के पहुंचने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अहिंसा रथ के बारे में जानकारी दी गई। अभिषेक, शांतिधारा सहित नित्य नियम और पूजन आदि किया गया। भगवान महावीर की आरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। पढ़िए काठमांडू से अभिषेक जैन लुहाड़िया की यह खबर…
काठमांडू। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमल पोखरी, काठमांडू में आचार्यश्री सुनील सागर जी महाराज की प्रेरणा से प्रवर्तित अहिंसा रथ सत्य,अहिंसा, सदाचार-शाकाहार आदि का भारत के विभिन्न राज्यों में प्रचार-प्रसार करते हुए काठमांडू पहुंचा। यहां रथ के आगमन पर विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ भव्य रूप से मनाया गया। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी और सामूहिक जिनेंद्र आराधना संस्था नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष अनिता जैन सेठी ने बताया कि इस दिन सुबह पहले श्री आदिनाथ भगवान के अभिषेक, शांतिधारा और उसके बाद अहिंसा रथ में विराजित भगवान महावीर के अभिषेक तथा शांतिधारा के साथ नित्य नियम पूजन पाठ किया गया। अध्यक्ष सेठी ने बताया कि इस अवसर पर संध्या काल में पंच परमेष्ठि, भगवान आदिनाथ, भगवान महावीर की 48 दीपकों से महाआरती की गई।
जैन धर्म की प्रभावना पर मंतव्य रखा
अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने स्वागत मंतव्य एवं भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे इस अहिंसा रथ के बारे में जानकारी दी। नेपाल जैन परिषद के अध्यक्ष विमलचंद राखेचा, नेपाल अणुव्रत समिति के अध्यक्ष फूलकुमार लालवानी ने भी भगवान महावीर के संदेश और अहिंसा रथ द्वारा जैन धर्म की प्रभावना पर अपना मंतव्य रखा। पप्पू भैयाजी ने भी आचार्य सुनील सागर जी महाराज द्वारा प्रवर्तित अहिंसा रथ के उद्देश्य की जानकारी बताई।
भगवान महावीर के गूंजे जयकारे
जैन मंदिर कमेटी और नेपाल जैन परिषद के पदाधिकारियों ने पप्पू भैया जी, नवराज शर्मा, चालक नरेंद्र पटेल का माला तथा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। कोषाध्यक्ष राजेश काला ने कि पूरे मंदिर क्षेत्र में विशेष सजावट की गई। पूरा मंदिर प्रांगण शासन नायक भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान रहा। सचिव संजय गुड्डू जैन के अनुसार सभी कार्यकर्म पूरे भक्ति भाव से उत्साह तथा उमंग के साथ किए गए।
जैन समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही
कार्यक्रम में नेपाल जैन परिषद के अध्यक्ष विमल चंद राखेचा, आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष-अनिता जैन सेठी, नेपाल स्तरीय जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष दिनेश कुमार नौलखा, अणुव्रत समिति नेपाल के अध्यक्ष फूल कुमार लालवानी, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप भटेरा, तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार छाजेड़ चंदा छाजेड़, जैन महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष एकता जैन,प्रवीण नौलखा, बजरंग पुगलिया, प्रभुदयाल, संतोष काला, बृजेश जैन, राज जैन,पंकज जैन, मुनेश जैन, सपना जैन, संजय गुड्डू जैन, मीतू जैन, निर्मल जैन, तृष्णा जैन, राजेश काला,संजय काला, उषा काला, राकेश काला, भारती काला, सीमा जैन, गौरव जैन, अंकित सरावगी, प्रशांत जैन, ऊषा देवी गंगवाल, सुमित्रा जैन, विक्की गंगवाल, सनतकुमार जैन, अमर जैन, निशांत राखेचा, राहुल , रबिश, वरिष्ठ समाजसेवी बाबूराम पौडेल, सोहन मल्होत्रा, राज कुमार चौधरी, अंदीप झा, खेमराज रेग्मी, नवराज शर्मा, पप्पू भैया, नरेंद्र पटेल आदि की सहभागिता रही।
Add Comment