समाचार

महावीर पाठशाला के बच्चों ने मनाया पदमप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणकः पदमप्रभु भगवान का पूजन कर निर्माण लाडू चढ़ाया


महावीर पाठशाला के बच्चों ने जैन धर्म के छटवें तीर्थंकर भगवान पद्मप्रभु का मोक्ष कल्याणक मनाया। मंदिर जी में पूजन अर्चन कर निर्वाण लाडू चढ़ाया। अर्घ्य समर्पित कर आरती की। पढ़िए कुचामन सिटी से सुभाष पहाड़िया की यह खबर…


कुचामन सिटी। 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर डिडवाना रोड पर संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद और मुनिश्री चिन्मय सागर महाराज जंगल वाले बाबा की प्रेरणा से संचालित महावीर पाठशाला के बच्चों ने छठवें तीर्थकर पदमप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याण पर देव शास्त्र, गुरु पूजन और जिनालय में स्थित चौबीसी सभी भवंतो को अर्घ्य समर्पित किए। नाचते-गाते भक्ति भाव से पदमप्रभु भगवान का पूजन कर निर्माण लाडू चढ़ाया। आरती कर मोक्ष कल्याणक मनाया।

इन्होंने किया पूजन और इनका रहा सहयोग

इस अवसर पर रेखा, ममता, गुंजन, शिल्पा,निर्मला,मनीषा, कल्पना पहाडिया, हीरामणि, पदमा पूनम, आरती पाटोदी, अलका झांझरी, सीमा, आकांक्षा, आयुषी पांड्या, अनिता, नीलम काला ने पूजन किया। इस मौके पर बच्चों का प्रभु भक्ति के प्रति उत्साह, जोश देखने लायक था। कार्यक्रम में अध्यक्ष लालचंद पहाडिया, सुरेश पांड्या, माणक काला, अमित पाटोदी का सराहनीय सहयोग रहा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें