समाचार

पिपरई ग्राम में विद्या-बसु धाम संत निवास का होगा भव्य निर्माण: जैन समाज धौलपुर ने निर्माण का लिया संकल्प


ग्राम पिपरई में एक विशाल भूखंड पर जैन संत निवास का निर्माण होने जा रहा हैं। राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर चंबल नदी के नज़दीक ग्राम पिपरई (मुरैना मप्र) में आचार्यश्री वसुनंदी जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से विद्या-वसु संत निवास निर्माण का संकल्प लिया है। आचार्यश्री ने धौलपुर जैन समाज के इस संकल्प की प्रशंसा की है। पढ़िए धौलपुर से मनोज जैन नायक की यह खबर…


धौलपुर। राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर ग्राम पिपरई में एक विशाल भूखंड पर जैन संत निवास का निर्माण होने जा रहा हैं। जैन समाज धौलपुर के अध्यक्ष धनेश जैन ने बताया कि जैन मुनिराज सदैव पैदल ही बिहार करते हैं। संतों के रात्रि विश्राम के लिए एनएच 44 हाइवे पर ज्ञानातीर्थ मुरैना से धौलपुर के मध्य कोई स्थान नहीं हैं। इसके मद्देनजर धौलपुर जैन समाज ने जन सहयोग से राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर चंबल नदी के नज़दीक ग्राम पिपरई (मुरैना मप्र) में आचार्यश्री वसुनंदी जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से विद्या-वसु संत निवास निर्माण का संकल्प लिया है।

 संत निवास का निर्माण करने का संकल्प प्रेरणादायी

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर धौलपुर में अल्प प्रवास पर आए आचार्य श्री वसुनंदी महाराज ने मंगल प्रवचनों में कहा कि जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा साधु-संतों की सेवा में धौलपुर जैन समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज इसी श्रृंखला में धौलपुर समाज जन के सहयोग से भव्य दिव्य संत निवास का निर्माण करने का संकल्प समाज ने लिया है। वह प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि प्रभु की आराधना से ही हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। सत्य पर चलते हुए हम भगवान की आराधना करते हुए हमें सब कुछ प्राप्त हो सकता है। आचार्यश्री का 13 फरवरी को शाम 6 बजे भव्य मंगल प्रवेश मुरैना मध्यप्रदेश से पद विहार करते हुए धर्म नगरी धौलपुर में हुआ था। इस अवसर पूज्य आचार्य श्री की प्रेरणा से उनके मंगल सानिध्य में संत निर्माण के लिए समाज जनों ने सहयोग राशि प्रदान की।संत निवास का नाम विद्या-वसु धाम होगा।

इस अवसर पर यह रहे मौजूद

इस पावन अवसर पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, जैन समाज के संरक्षक विवेक सिंह बोहरा, जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन, प्रमुख समाजसेवी रूपेश जैन, मंत्री अमित जैन सोनू, कोषाध्यक्ष पवन जैन फॉरेस्टर, सह मंत्री कृष्णमोहन जैन, सुमन जैन मनिया, सोनू जैन मनिया, धर्मशाला के अध्यक्ष पवनकुमार जैन मेडिकल, सतीशचंद्र जैन, गिरीशचंद्र जैन, सुभाषचंद्र जैन डूंगरपुर, ध्वजवाहक बनवारीलाल जैन, रविकुमार जैन नवाब, प्रदीपकुमार जैन मांगरोल, प्रवास जैन मांगरोल, दीपेंद्र जैन, विवेक जैन मेडिकल, दिनेश जैन नागर, नरेशकुमार जैन आशीर्वाद, शांतिलाल जैन, रतनचंद्र जैन, पुरानचंद जैन वकील साहब, राहुल जैन बजाज, वीरेंद्र जैन, प्रकाशचंद जैन, रामभरोसीलाल जैन, दिलीपकुमार जैन, सत्येंद्रकुमार जैन, जिनेंद्र जैन, सचिन जैन, धर्मेंद्रकुमार जैन, अशोककुमार जैन नयावास, सनतकुमार जैन, संजय जैन, डालचंद जैन, रमेशचंद्र जैन आदि समाज जन उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें