15 और 16 फरवरी को श्री अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, मोती कटरा में महामस्तिकाभिषेक और मुनि दीक्षा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर द्वितीय उपाध्याय पदारोहण भी होगा। 16 फरवरी को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। पढ़िए आगरा से शुभम जैन की यह खबर…
आगरा। 937 वर्ष प्राचीन एवं अतिशयकारी जिनालय श्री अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मोती कटरा में 15 और 16 फरवरी को भगवान बाहुबली का महामस्तिकाभिषेक, द्वितीय उपाध्याय पदारोहण और मुनि दीक्षा दिवस का आयोजन भक्ति भाव के साथ किया जाएगा। इसमें 16 फरवरी को मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। यह जानकारी मोती कटरा स्थित बड़ा मंदिर में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, मुख्य संयोजक मनोज बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष अनन्त जैन व सुनील जैन ने दी।
यह संस्थाएं सहयोगी रहेंगी
आगरा दिगंबर जैन परिषद, आगरा सकल दिगंबर जैन समाज, श्री अग्रवाल दिगंबर जैन समिति, मोती कटरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रीदिगंबर जैन महासभा, मोती कटरा महिला मंडल, शांतिनाथ युवा मंडल, ज्ञानोदय क्लब सहयोगी संस्थाओं के रूप में मौजूद रहेंगी।
इस तरह से होंगे आयोजन
15 फरवरी को सुबह8 बजे ध्वजारोहण एवं बाहुबली विधान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ा मंदिर मोती कटरा में होगा। दोपहर 12 बजे उपाध्याय पदारोहण एवं मुनि दीक्षा दिवस तार की गली, मोती कटरा में होगा।16 फरवरी को प्रातः 8 बजे भगवान बाहुबली महामस्तिकाभिषेक बड़ा मंदिर मोती कटरा में होगा। जिसमें 1008 कलशों से भगवान बाहुबली का महामस्तिकाभिषेक कराया जाएगा।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यप्रकाश, सुनील आलोक जैन, विवेक जैन, पवन जैन, संजय जैन, महेश चंद जैन, मनोज जैन, विजय जैन, पंकज जैन, शुभम जैन आदि लोग उपस्थित रहे।
Add Comment