जैन मंदिर में माघ पूर्णिमा पर आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर रिद्धि दीप अर्चना हुई। दिगंबर जैन समाज, जैन युवा समिति, प्रभावना महिला मंडल एवं पाठशाला परिवार ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। पढ़िए डडुका से यह खबर…
डडुका। दिगंबर जैन समाज, जैन युवा समिति, प्रभावना महिला मंडल एवं पाठशाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में जैन मंदिर में माघ पूर्णिमा पर आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर रिद्धि दीप महा अर्चना हुई। समाज प्रवक्ता राकेश शाह ने बताया कि मितेश,रमणलाल पन्नालाल शाह परिवार के सौजन्य से हुए इस आयोजन में मनोज शाह के मंत्रोच्चार से समाजजनों ने 48 दीपकों से आराधना, स्तुति, आरती और भक्ति की।
समिति के यह लोग मौजूद थे
इस अवसर पर युवा समिति अध्यक्ष अंकित शाह, महिला मंडल अध्यक्षा नीलम शाह, रमणलाल शाह, जय कुमार शाह, भरत शाह, धनपाल शाह, अजीत कोठिया, वस्तुपाल शाह, कांतिलाल शाह, सुधीर सेठ, अशोक शाह, मुकेश शाह, चिराग शाह, रितेश शाह, दीपेश जैन, राकेश शाह आदि भक्त जन उपस्थित रहे।
Add Comment