भक्तामर एवं णमोकार पाठ तथा वात्सल्य मिलन कार्यक्रम का मासिक आयोजन किया गया। जिसमें धर्म और उत्तम मनोरंजन के सुगम मिश्रण से सदस्यगण आनंदित हुए। सभी को इस आयोजन में पारिवारिक माहौल में बहुत आनंद आया। पढ़िए जयपुर की यह पूरी खबर…
जयपुर। एक्टिव जेंस ग्रुप के पांचवे माह के भक्तामर एवं णमोकार पाठ तथा वात्सल्य मिलन कार्यक्रम में धर्म और उत्तम मनोरंजन के सुगम मिश्रण से आनंदित हुए सदस्यगण। मुख्य समन्वयक राकेश नीलू गोधा ने बताया कि इस मासिक आयोजन का सुंदर आतिथ्य विपिन अलका बज के निवास पर हुआ।
निम्न सदस्य उपस्थित रहे
राकेश नीलू गोधा, योगेश सुमन गोधा, मुकेश रेणु कासलीवाल, सुरेंद्र रूपल पाटनी, विपिन अलका बज, अरुण अरुणा कोड़ीवाल, सुलोचना जैन, सरिता गोधा, रवि मेघना बगड़ा, सुनील जैन संचेती, संदीप झांझरी, पारस आशा जैन, ताराचंद मोनिका जैन, तरुण शाह, राजकुमार छाबड़ा, मनोज मधु पाटनी, विकास अनिला झांझरी शामिल हुए।
दिन में एक बार भक्तामर पाठ करें
सभी ने पहले णमोकार पाठ किया। तत्पश्चात् फिर भक्तामर पाठ किया। भक्तामर महिमा के सुमिरन के बाद संचालक राकेश गोधा ने सभी से कहा कि घर में चाहे महिला या पुरुष एक दिन में एक बार भक्तामर का पाठ जरूर करें। यदि नहीं कर सको तो उसकी रिकॉर्डिंग चला दो ताकि आपके कानों में भक्तामर सुनाई दें। आपके घर में उसकी वर्गणाएं फैले। इसके बाद यह विधि मंगल आरती कीजे, पंच परमेष्टि की आरती की। सभी सदस्यों के किए गए जाप की वर्गणाएं विपिन अलका बज के घर में फैली
हीरे-मोती मैं बिखराऊ की प्रस्तुति दी
युवा गायिका रिया जैन गोधा ने जैन धर्म के हीरे-मोती मैं बिखराऊ गली-गली भजन एक लाईन खुद गाकर, बाकी सबसे भी गवाया।
Add Comment