समाचार

परम पूज्य गुरुदेव आदित्य सागरजी महाराज के इंदौर की और बढ़ते कदमः ऊँ घोर इग्नोराय नमः जन-जन में लोकप्रिय हुई


परम पूज्य गुरुदेव विशुद्ध सागरजी का सुमतिधाम मे पट्टाचार्य पदारोहण होने जा रहा हैं। विहंगम होने जा रहे इस आयोजन में पाँच सौ साधुवाद परमेष्ठी पधार रही है। ऐसा आयोजन जैन इतिहास में इंदौर की धरा पर पहली बार हा रहा है। पढ़िए इंदौर की यह पूरी खबर…


इंदौर। इंदौर में अप्रैल में परम पूज्य गुरुदेव विशुद्ध सागरजी महाराज सा का सुमतिधाम मे पट्टाचार्य पदारोहण होने जा रहा हैं। विहंगम होने जा रहे इस आयोजन में पाँच सौ साधुवाद परमेष्ठी पधार रही है। ऐसा आयोजन जैन इतिहास में इंदौर की धरा पर पहली बार होने जा रहा है। इस आयोजन की महति भूमिका के लिए परम पूज्य आदित्य सागरजी के इंदौर की और कदम बढ़ रहे है। यह आयोजन दिगंबर संतों का एक तरह से महाकुंभ होगा।

नकुल पाटोदी ने बताया कि गुरू देव आदित्य सागरजी की पंच लाईन हैं-ऊँ इग्नोराय नमरू और इससे भी आगे ऊँ घोर इग्नोराय नमः जन-जन में लोकप्रिय हो रही हैं साथ ही पंच लाईने युवाओं को राह दिखा रही है और लुभा रही है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें