समाचार

सप्तम वार्षिकोत्सव पर शीतलनाथ जैन मंदिर में तीर्थकर विधान शुरूः भव्य कलश यात्रा के साथ श्रावक अष्टद्रव्य लेकर पहुंचे


श्री दिगम्बर जैन स्वाध्याय मण्डल के तत्वावधान में सप्तम वार्षिकोत्सव पर श्री 170 तीर्थंकर विधान शुरू हुआ। विधान के शुभारंभ में यज्ञ नायक के आवास से अष्टद्रव्य लेकर भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से आयोजन स्थल शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची। जिसमें श्राविकाएं मंगल कलश लेकर मंगलगान कर रही थी। पढ़िए ललितपुर से अक्षय अलय की यह खबर…


ललितपुर। श्री दिगम्बर जैन स्वाध्याय मण्डल के तत्वावधान में सप्तम वार्षिकोत्सव पर श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 170 तीर्थकर विधान शुरू हुआ जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचकर धर्मलाभ ले रहे हैं। विधान के शुभारंभ में यज्ञनायक करतारचंद मुन्नालाल, सैदपुर के आवास से अष्टद्रव्य लेकर भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग सावरकर चौक से तालाबपुरा, नजाई बाजार, घंटाघर चौक से जगदीश मार्केट होते हुए आयोजन स्थल शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची। जिसमें श्राविकाएं मंगल कलश लेकर मंगलगान करते हुए चल रही थी।

समाजजनों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही

जिसमें प्रमुख रूप से सम्मिलित होने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष सरला जैन अभिलाषा, जैन पंचायत के अध्यक्ष डॉ. अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन, सुरेश जैन बानपुर, अनूप जैन नजा, हुकुमचंद कौशल, प्रकाश चन्द्र लागौन, डॉ. अरविन्द दिवाकर, शिखर बंद अनौरा, राकेश जैन अनौरा, राहुल जैन, अजय जैन, साइकिल, अनुपम जैन बानौनी, सौरभ पुजारी, मनोज जैन बबीना, अक्षय अलया, का. मनोज जैन आदि श्रेष्ठीजन उपस्थित रहे।

स्वाध्यायसभा में सम्मिलित हुए

प्रातकाल स्वाध्याय सभा में पं. अभिनंदन शास्त्री, महेन्द्र शास्त्री, पं. सुनील जैन धवल भोपाल, कैलाश चंद अचल, पं. भानु शास्त्री, शैलेश शास्त्री, बाहुबलि शास्त्री, विदुषि डॉ. कमल श्रीनायक, मुक्ता नजा के माध्यम से धर्माेपदेश का लाभ श्रावकों को नित्य मिल रहा है। स्वाध्याय मण्डल के अध्यक्ष मुन्नालाल जैन, सैदपुर ने धर्मालुजनों से कार्यक्रमों में सम्मलित होने का आग्रह किया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें