समाचार

विज्ञान नगर कोटा के भागचंद टोंग्या की धर्मपत्नी पताशी देवी के नेत्र किए दान : संस्थाओं के सहयोग से हुआ नेत्रदान 


किसी नेत्रहीन को ज्योति प्रदान करना बहुत पुण्य का कार्य है। यह तभी संभव है जब नेत्रदान किए जाएं। आज हर समाज में नेत्रदान को लेकर जागृति आई है। विगत दिनों कोटा शहर में विज्ञाननगर निवासी भागचंद टोंग्या की पत्नी पताशी देवी के आकस्मिक मृत्यु होने पर नेत्रदान का पुण्य कार्य उनके परिजनों ने किया। सकल जैन समाज उनके इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य की अनुमोदना कर रहा है। पढ़िए कोटा से यह खबर…


 कोटा। कोटा शहर में संस्थाओं के सहयोग से एक महिला और एक पुरुष का नेत्रदान शाइन इंडिया के सहयोग से करवाया गया। रविवार शाम रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एससी जैन ने सूचना दी कि विज्ञान नगर निवासी भागचंद टोंग्या की धर्मपत्नी पताशी देवी का आकस्मिक निधन हुआ है और उनके बेटे देवेंद्र, पोते अमर सहित परिवार के सभी सदस्य नेत्रदान के लिए सहमत हैं। सूचना प्राप्त होते ही उनका नेत्रदान शाइन इंडिया के सहयोग से हुआ। इसी क्रम में सोमवार सुबह सराफा बाजार के पूर्व अध्यक्ष और व्यंग्यकार सुरेंद्र गोयल विचित्र, नरेंद्र, संजय और विनय गोयल के पिताजी गिरधर गोयल के निधन की सूचना लायंस क्लब कोटा साउथ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजेंद्र व्यास के माध्यम से प्राप्त हुई । गिरधर की पत्नी पुष्पा बाई गोयल की सहमति मिलने के बाद नेत्रदान का कार्य निवास पर हुआ।

गोयल सामाजिक कार्यों में अग्रणी

उल्लेखनीय है कि पुरानी सब्जी मंडी स्थित गोयल परिवार प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहा है। स्वयं संजय गोयल शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र के रूप में काफी समय से कार्य कर रहे हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें