समाचार

प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे सिहोनियाः जैन समाज के लोगों से की मुलाकात


प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश शुक्ला सिहोनिया तीर्थ पहुंचे और यहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर प्रदेश सहित देश में शांति की कामना की। उन्होंने आचार्यश्री वसुनंदी जी का आशीर्वाद लिया। उनके साथ एसडीएम रामनिवास सिकरवार भी थे। उन्होंने मंदिर जी को अद्वितीय और परम शांतिकारक बताया। पढ़िए अंबाह से अजय जैन की खबर…


अंबाह। प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश शुक्ला शनिवार को सिहोनिया स्थित जैन मंदिर पहुंचे। उनके साथ एसडीएम रामनिवास सिकरवार भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने मंदिर पहुंचकर प्रदेश में शांति और खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी की ओर से उनका माला पहनाकर स्वागत पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेश जैन ने किया। शुक्ला जैन मंदिर में चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में शरीक होने आए। जहां उन्होंने प्रदेश में शांति एवं खुशहाली की कामना के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना की एवं जैन समाज के लोंगो के साथ मुलाकात की।

शुक्ला ने आचार्य वसुनंदी जी महाराज का लिया आशीर्वाद 

इस मौके पर राकेश शुक्ला ने कहा कि यहां आकर उन्हें अच्छा लगा। जैन समाज के लोगो ने मन से उत्साह पूर्वक उनका स्वागत, सम्मान किया। इसके जैन समाज के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इतनी छोटी जगह में मंदिर निर्माण के साथ इतना बड़ा व्यवस्थित आयोजन करना सराहनीय कार्य है। वे यहां आकर अभिभूत हुए हैं। इस दौरान उन्होंने आचार्य वसुनंदी जी महाराज का आशीर्वाद लेकर कहा कि मंदिर की भव्यता, स्थापत्य कला और दिव्यता ने मन को शांति और ऊर्जा से भर दिया। मंत्री ने इस पवित्र स्थल पर प्रार्थना करते हुए सभी के सुख, समृद्धि और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति और धरोहर की अमूल्य निधि हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें