समाचार

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर किया अर्घ्य समर्पित: आर्यिका दुर्लभमति माताजी ससंघ के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम


आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुनिश्री विनम्रसागर जी महाराज ससंघ एवं आर्यिका दुर्लभमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में दिगंबर जैन समाज, कालानी नगर, गुप्ति सदन एवं ज्ञान वर्धनी पाठशाला एवं वर्द्धमानपुर शोध संस्थान परिवार इंदौर के सदस्यों ने अर्घ्य अर्पित किए। विनयांजलि अर्पित करने के लिए पोस्टर प्रदर्शित किए। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रथम समाधि तिथि पर आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुनिश्री विनम्रसागर जी महाराज ससंघ एवं आर्यिका दुर्लभमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में दिगंबर जैन समाज, कालानी नगर, गुप्ति सदन एवं ज्ञान वर्धनी पाठशाला एवं वर्द्धमानपुर शोध संस्थान परिवार इंदौर के सदस्यों ने आचार्य श्री का महा पूजन में नैवेद्य (अर्ध्य) समर्पित किया। ज्ञान वर्धनी पाठशाला एवं वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के अभय पाटोदी ने पुर्णायु, भाग्योदय आदि प्रकल्पों के पोस्टर प्रदर्शित करके विनयांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

मप्र विधानसभा में भी आचार्यश्री का किया स्मरण

उधर, वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के विपिन पाटनी आदि सदस्यों ने मप्र विधानसभा भवन में आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के प्रथम स्मरण दिवस पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी, आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह जानकारी वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के ओम पाटोदी एवं स्वप्निल जैन ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें