कुंडलपुर में गुरुवार को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर सुबह भक्तामर महामंडल विधान, आचार्य छत्तीसी विधान, बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन विधान हुआ। शाम को भक्तामर दीप अर्चना संगीत मय आरती और संस्मरण पेश किए जाएंगे। पढ़िए कुंडलपुर से यह खबर…
कुंडलपुर (दमोह)। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में गुरुवार को युगश्रेष्ठ, महासमाधिधारक, संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर सुबह भक्तामर महामंडल विधान, आचार्य छत्तीसी विधान, बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान हुआ। उपाध्याय श्री विश्रुतसागर जी महाराज ससंघ द्वारा विनयांजली प्रस्तुत की गई।
भक्तामर दीप अर्चना और आरती होगी
सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती, पूज्य आचार्य श्री की आरती होगी। उपस्थित भक्तों द्वारा आचार्य श्री के संस्मरण की प्रस्तुति की जाएगी। कुंडलपुर स्थित संयम कीर्ति स्तंभ पर दीप प्रज्वलन और आचार्य श्री की आरती होगी।
Add Comment