महावीर इंटरनेशनल की स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन 6जुलाई 2025 को होने जा रहा है। इसके लिए गठित राष्ट्रीय कमेटी में डडूका निवासी महावीर इंटरनेशनल के एमआइएफ तथा गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया सदस्य नामित किए गए हैं। समाजजनों और पदाधिकारियों ने बधाइयां दी हैं। पढ़िए डडूका से यह खबर….
डडूका। महावीर इंटरनेशनल की स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन 6जुलाई 2025 को होने जा रहा है। इसके लिए गठित राष्ट्रीय कमेटी में डडूका निवासी महावीर इंटरनेशनल के एमआइएफ तथा गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया सदस्य नामित किए गए हैं। कोठिया को इस आयोजन के लिए गठित उप समिति मीडिया और प्रेस के नव सदस्यों में भी सम्मिलित किया गया है। गोल्डन जुबली आयोजनों के लिए गठित कमेटी के अजीत कोठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल की गोल्डन जुबली कार्यक्रम 6 जुलाई को राजस्थान की राजधानी जयपुर में बिड़ला ऑडोटोरियम में दो दिन तक आयोजित होंगे।
1300 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल
इसमें देश-विदेश के 1300 से अधिक वीर, वीरा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
इन्होंने दी बधाइयां
कोठिया के गोल्डन जुबली आयोजन कमेटी में चयन पर प्रीतल पंड्या, परेश पंड्या, विनोद दोशी, डुंगरलाल पटेल, भुवनेश्वरी मालोत, सुंदरलाल पटेल, महेंद्र जैन, डॉ पदमेंद्र पंचोरी, रामभरत चेजारा, रमण लाल डामोर तथा नयनेश जानी सहित वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
Add Comment