दून स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अहमदाबाद की छात्रा अहाना कोठिया ने सीनियर केजी वर्ग में स्पोर्ट्स-डे पर आयोजित रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर सभी का दिल जीत लिया है। बालिका की इस उपलब्धि पर समाजजनों ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। पढ़िए डडूका की यह खबर…
डडूका। दून स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अहमदाबाद की छात्रा अहाना कोठिया ने सीनियर केजी वर्ग में स्पोर्ट्स-डे पर आयोजित रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। छात्रा की उपलब्धि पर सकल जैन समाज ने शुभकामनाएं दी। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया की पोती अहाना कोठिया की इस गौरवशाली उपलब्धि पर दिगंबर जैन समाज गदगद है।
इन्होंने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर कुसुम कोठिया, कमला देवी, हीना कोठिया, अविन कोठिया, बदामीलाल कोठिया, अशोक कोठिया, राजेंद्र कोठिया, अनिल कोठिया, सरिता, निशा, रजनी, अंकिता, वरुण सारगिया, दिशांत, आयुष, नमन, अर्निका, जैनी, प्रतिनव, दियाना, कबीर, पूर्वी, पहल, दिलीप दोसी, प्रेमलता जैन, याशिका जैन सहित समस्त परिजनों एवं कोठिया संयुक्त परिवार डडूका के परिजनों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है डडूका की इस बिटिया ने अहमदाबाद में अपने विद्यालय में पहले भी अनेक प्रकल्पों में सफलता हासिल की है।
Add Comment