समाचार

ग्रेटर बाबा जिनालय परिसर में 4 मंजिला संत निवास का किया भूमिपूजन: आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी की प्रेरणा से हो रहा है निर्माण


इंदौर स्थित ग्रेटर बाबा अतिशयकारी नवग्रह जिनालय परिसर में संत भवन का भूमि पूजन किया गया। यहां चार मंजिला भवन का निर्माण आरंभ हुआ है। पहली शिला रखने का सौभाग्य विमल पाटनी एवं सारिका पाटनी (आरके मार्बल) को मिला। रामगंजमंडी के विख्यात वास्तुविद् मनीष विनायका संत भवन का समूचा प्रबंधन करेंगे। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। यहां के अतिशयकारी ग्रेटर बाबा जिनालय परिसर में संत भवन के निर्माण का नींव मोहरत एवं भूमि पूजन हुआ। इन पलों में रितु दीदी, दीपक भैया, दानवीर भामाशाह विमल पाटनी संग धर्मपत्नी श्रावक श्रेष्ठी सारिका पाटनी, (आरके मार्बल ग्रुप) एवं अहमदाबाद से कटारिया मौजूद रहे। विमल पाटनी और उनकी धर्मपत्नी सारिका पाटनी (आरके मार्बल ग्रुप) ने इसका भूमि पूजन किया। आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी की प्रेरणा से ग्रेटर बाबा परिसर में 4 हजार स्क्वायर फीट की चार मंजिला संत निवास एवं त्यागी व्रती आश्रम बनाया जाएगा।

त्यागी व्रती बहन और भैया के लिए होंगे कक्ष

इसमें एक निवास त्यागी व्रती ब्रह्मचारी बहनों के लिए एवं दूसरा त्यागी व्रती ब्रह्मचारी भैया के लिए होगा। विमल पाटनी एवं सारिका पाटनी(आरके मार्बल) ने प्रथम शिला रखकर इसका भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अहमदाबाद, ग्वालियर, आगरा, इंदौर से पधारे श्रावक श्रेष्ठी मौजूद रहे।

वास्तुविद् मनीष विनायका करेंगे प्रबंधन

ग्रेटर बाबा परिसर में बन रहे त्यागी व्रती आश्रम एवं संत निवास के पूरे वास्तु का पूरा प्रबंधन रामगंजमंडी (राजस्थान) के जाने-माने वास्तुविद् मनीष विनायका को दिया गया है। इस अवसर पर वास्तुविद् विनायका भी मौजूद रहे एवं इस अवसर पर उनका भी स्वागत-अभिनंदन किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें