श्री दिगंम्बर जैन चंद्रगिरि महातीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ में श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर होने वाले भव्य कार्यक्रम के सिलसिले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,एसडीएम मनोज मरकाम, एसडीओ, एसडीपीडब्ल्यूडी ने कल आकर चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया एवं क्षेत्र पर विराजमान मुनिश्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पढ़िए इंदौर से राजेश जैन दद्दू की यह खबर…
इंदौर। श्री दिगंम्बर जैन चंद्रगिरि महातीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ में श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर होने वाले भव्य कार्यक्रम के सिलसिले में कलेक्टर ,संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग, एसडीएम मनोज मरकाम, एसडीओ आशीष कुंजाम, एसडीपीडब्ल्यूडी के के सिंह ने कल आकर चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया एवं क्षेत्र पर विराजमान मुनिश्री आगम सागरजी महाराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात आगामी होने जा रहे कार्यक्रम के लिए विस्तृत चर्चा कर क्षेत्र का मौका मुआयना किया।
आगामी 6 फरवरी पूरे विश्व में श्रमण संस्कृति के समाधिष्ट महामहिम संत परम पूज्य आचार्य विद्यासागर की समाधि स्मृति दिवस पर केन्द्रीय मंत्रियों एवं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के राज्यमन्त्री के पधारने का कार्यक्रम प्रस्तावित है और अपार समाजजनों की उपस्थिति की संभावनाएं हैं।
Add Comment