आचार्यश्री वर्धमान सागर जी महाराज के संघ के साधुओं ने बुधवार को केश लोचन किए। पारसोला में मुनि संघ और भक्त आचार्यश्री के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पधार रहे हैं। पारसोला से पढ़िए राजेश पंचोलिया की यह खबर…
पारसोला। पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज यहां विराजित हैं। बुधवार को शिष्य मुनिश्री प्रशम सागर जी एवं आर्यिका श्री निर्माेह माताजी ने केशलोचन किया। मुनि श्री हितेंद्र सागर जी ने बताया केशलोचन तप साधना की एक प्रक्रिया है जिसमें साधु शरीर से ममत्व हटाकर बालों को घास-फूस की भांति उखाड़ते हैं। उस दिन उपवास रखते हैं। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के दर्शन के लिए अनेक मुनि संघ पधार रहे हैं। अनेक नगरों से भक्त भी पधार रहे हैं।
मुनिसंघ वंदना और दर्शन के लिए आ रहे हैं
जयंतीलाल कोठारी, ऋषभ पचौरी तथा वीरेंद्र सेठ ने बताया कि 25 जनवरी को पंचम पट्टाचार्य आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज का पावन चरणों की वंदना, दर्शनार्थ आचार्य भगवन् श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री प्रशमसागर जी, श्री प्रणुतसागर जी, श्री साध्यसागर जी एवं मुनि श्री जयन्द्र सागर जी महाराज पारसोला, राजस्थान में पधार रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि सभी समाजजन उपस्थित होकर गुरु भक्ति के पावन प्रसंग पर धर्मलाभ लें।
Add Comment