पं. गुलाबचंद्र जी ‘पुष्प’ प्रतिष्ठाचार्य के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर 19 जनवरी 2025, रविवार को नवागढ़, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) में करियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किया जाएगा।पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…
नवागढ़ (ललितपुर)। पं. गुलाबचंद्र जी ‘पुष्प’ प्रतिष्ठाचार्य के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर 19 जनवरी 2025, रविवार को नवागढ़, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) में करियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। वीरचन्द्र जैन, नैकोरा महामंत्री दिग. जैन अतिशय क्षेत्र समिति, नवागढ़, डॉ. प्रदीप कुमार जैन महामंत्री, श्री नवागढ़ गुरुकुलम ट्रस्ट, नवागढ़, जय कुमार ‘निशांत’ महामंत्री, . गुलाबचन्द्र जी पुष्प स्मृति ट्रस्ट, टीकमगढ़ ने बताया कि आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के आशीर्वाद से आयोजित इस शिविर में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
+1
Add Comment