पिपलिहाना के कोठारी कॉलेज में डिजिटल डिटॉक्स और एलीवेट प्राउड टूबी ड्रग फ्री विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डॉ. अभिजीत मुनि और श्री जागृत मुनि ने दिया। 7 युवाओं ने इसमें प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज की ओर से इसे प्रभावी प्रयास बताया गया। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। पिपलिहाना स्थित कोठारी कॉलेज में डिजिटल डिटॉक्स और एलीवेट प्राउड टू बी ड्रग फ्री जैसे विषयों पर ट्रेन द ट्रेनर वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। इसी कड़ी में आचार्यश्री महाश्रमण के शिष्य डॉ. अभिजीत मुनि और श्री जागृत मुनि ने भावी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। मुनिश्री ने कहा कि डिजिटल डिटॉक्स के लिए एमएसडी अर्थात मील, स्लीप, ड्राइविंग के समय मोबाइल से दूरी बनाए रखने और प्रेक्षा मेडिटेशन के प्रभावी प्रयोग की जानकारी दी।
इन्होंने लिया प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण की प्रथम कड़ी में डॉ. अल्पा, नम्रता, चेतना, कोमल नाहटा, शिखा काबरा, मनीष कठौतिया एवं रुचि चोविशया जैन ने प्रशिक्षण लिया।
मुनियों के प्रति कृतज्ञता जताई
मध्य भारत संगठन मंत्री अनुविभा एवं डायरेक्टर साधना कोठारी ने मुनियों को उनके सत्कार्य के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की। भविष्य में दोनों मुनि दूसरे कॉलेज इत्यादि में भी इस तरह का प्रशिक्षण देंगे और 25 देशों की पैदल पदयात्रा की भी योजना है।
क्रांतिकारी परियोजना की जानकारी दी
इस अवसर पर सीएमडी सुरेश कोठारी ने विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही अपनी क्रांतिकारी परियोजना सखी संसद-सुपर संसद के बारे में भी बताया।
Add Comment