समाचार

समाज सेवा के उच्च आदर्श स्थापित किए थे प्रदीप कासलीवाल नेः श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने किया युग पुरुष का स्मरण


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक स्व. प्रदीप कासलीवाल के 77वें जन्म जयंती के अवसर पर अंबाह के ग्रुप ने स्मरणांजलि का कार्यक्रम रख उन्हें शिद्दत से याद किया। वक्ताओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त कर जैन समाज के युग पुरुष के सेवा कार्यों को आदर्श बताया। पढ़िए अंबाह से यह खबर…


अंबाह। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक स्व.प्रदीप कासलीवाल की 77 वीं जन्म जयंती पर श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अंबाह ने परेड मंदिर में स्मरण सभा रखी। इसमें एडवोकेट अशोककुमार जैन ने कहा कि प्रदीप जैन में कल्पना को साकार करने की शक्ति विद्यमान थी। उन्होंने वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों पीढ़ियों में संतुलन बनाकर समाज को आगे बढ़ाया था। अमित जैन टकसारी ने कहा कि वे समाज के एकछत्र नेता थे। अपनी बात दृढ़ता से कहने का उनमें साहस था। वे सही अर्थों में लीडर थे। ओपी जैन ने कहा कि उन्होंने समाजसेवा के उच्च आदर्शों को प्रतिपादित किया था। उनकी कार्यप्रणाली जीवंत थी।

उनका व्यक्तित्व प्रेरणादायी है

कुलदीप जैन ने कहा वह कल्पना शक्ति के धनी थे। जो सोच लेते, उसे पूरा करने की शक्ति उनमें थी। उनका व्यक्तित्व हम युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा। इस मौके पर सुशील जैन ने कहा कि उन्होंने अनेक ट्रस्ट, तीर्थों को संजोया और विकसित किया था। उनका व्यक्तित्व कर्मवीर का था। मक्सी, अष्टापद, सिद्धवरकूट, उज्जैन आदि तीर्थ के विकास में उन्होंने बहुत अहम योगदान दिया। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें